रतलाम जिले में पुलिस कर्मियों को घायलों की जान बचाने के लिए सिखाया जा रहा सीपीआर देना
MP Police, Ratlam News,CPR, cardiopulmonary resuscitation,CPR kaise Dena hai,CPR Kaise De, Health tips,
रतलाम जिले में पुलिस कर्मियों को घायलों की जान बचाने के लिए सिखाया जा रहा सीपीआर देना
रतलाम/बाजना, बाजना पुलिस थाने पर समस्त स्टॉफ को बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) में CPR की ट्रेनिंग ब्लॉक मैडिकल ऑफिसर डॉ अर्जुन मौर्य के द्वारा दी गई। जिसमे बताया गया कि मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महवपूर्ण तरीका है। सीपीआर की फुल फॉर्म "कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन" (Cardiopulmonary resuscitation) है। इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। जिसमे बताया गया :-
जाने सीपीआर क्या है -
सीपीआर कब देना चाहिए -
सीपीआर देने से पहले करें जांच -
सीपीआर कैसे देते हैं -
बच्चों को सीपीआर कैसे देते हैं -
को विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमे बाजन पुलिस थाना के पुलिसकर्मी सहित बीपीएम बाजना मोइनुद्दीन अंसारी भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : डॉक्टर उपाध्याय का अंतर राष्ट्रीय कोर्स के लिए चयन