Crime News : मोबाईल लूट कर भागने वाले तीनों आरोपीयों को पुलिस ने 5 घंटे में पकड़ा

Ratlam Police,MP Police,Loot, Crime News,Badavda Thana,Crime News Hindi,

Crime News : मोबाईल लूट कर भागने वाले तीनों आरोपीयों को पुलिस ने 5 घंटे में पकड़ा
Loot Crime News Mp Police Arrested Accused

Crime News : मोबाईल लूट कर भागने वाले तीनों आरोपीयों को पुलिस ने 5 घंटे में पकड़ा

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम जिले में पुलिस ने अपनी बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था का परिचय देते हुए लूट करने वाले आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।

घटना का संक्षिप्त विवरण— ग्राम बहलोला खाचरोद के रहने वाले किसान धर्मेन्द्र दिनांक 25.02.23 को दिन में अपने गांव से जावरा जा रहे थे कि यशस्वी पेट्रोल पंप और बाबा फरीद दरगाह के बीच नागदा तरफ से एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल पर तीन लड़के आये मोटर साईकिल धीमे करके रतलाम का पता पूर्ण जब किसान रास्ता बताने लगा तो पीछे बैठे लडके ने किसान की शर्ट की जेब से मोबाईल लूट लिया और भाग गये जिसकी रिपोर्ट पर से थाना बडावदा में अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 392 भादवि का पंजीबध किया गया।

की गई कार्यवाही —मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिषेक तिवारी (भापुसे) द्वारा तुरंत संज्ञान में लिया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के निर्देशन में अ. अ. पु. जावरा देहात रविन्द्र विलवाल द्वारा थाना वडावदा से दो टीमें बनाई जाकर अज्ञात तीन आरोपीयों की तलाश क्षेत्रीय मुखबीर तंत्र एवं आधुनिक सूचना तकनीकी का उपयोग किया जाकर आरोपीयों का पकड़ा गया।आरोपीयों से लूटा गया मोबाईल कीमत 11500/- रूपये एवं एक पल्सर मोटर साईकिल कीमत 50000/- रूपये जप्त की गई है। मोटर साईकिल के संबंध में जानकारी लेते उक्त मोटर साईकिल भी चोरी की बताई है जिसके संबंध में और पूछताछ की जा रही हैं।

आरोपीयों का विवरण एवं भूमिका-
(1) मनीष पिता मनोज यादव उम्र 22 साल नि. निरंजनपुर थाना लसुडिया, इन्दौर

(2) मनीष पिता बद्रीलाल वर्मा उम्र 23 साल नि. देवास नाका निरंजनपुर थाना लसुडिया, इन्दौर

(3) सूरज पिता भोज राव धोटे उम्र 22 साल नि, बाणगंगा नंदबाग थाना वाणगंगा

सराहनीय भूमिका - का. नि. मनोज सिंह जादौन, उनि कैलाश जोशी, प्र. आर. 636 अलेक्जेंडर,
प्र. आर. 924 ओमप्रकाश जाट, प्र. आर. 242 जयंतीलाल पाटीदार, प्र. आर. 739 महेश चन्द्र मिश्रा और 596 भूपेन्द्र, आर. 1053 विवेक, आर 544 कमल गुर्जर, आर. 1022 महेश धाकड, आर. 1052 श्रीकान्त गुप्ता, 100 डायल चालक शौकत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसे भी पढ़ें : रतलाम जिले में पुलिस कर्मियों को घायलों की जान बचाने के लिए सिखाया जा रहा सीपीआर देना