रतलाम जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत भूसे में छिपी लाखो रुपए की शराब जप्त

Ratlam Police, Liquor Seized,Sp Ratlam,Bilpank Police Station,MP Police,

रतलाम जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत भूसे में छिपी लाखो रुपए की शराब जप्त
Ratlam Bilpank Police Liquor Seized

रतलाम जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत लाखो रुपए की शराब जप्त

रतलाम जिले के बिलपांक में अवैध रूप से सप्लाई की जा रही लाखो रुपए की बीयर की पेटी पुलिस द्वारा एक ट्रक से सप्लाई करने पर जप्त की गई है। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की  धारा 34(2) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है घटना दिनांक: 30,31/12/22 की दरमियानी रात 3 बजे की बताई जा रही है घटना स्थल- धराड़ टोल के पास थाना बिलपांक 
नाम आरोपी
(1) नूर मोहम्मद खान पिता गुल मोहम्मद खान उम्र 39 वर्ष निवासी सुखेड़ा थाना सादलपुर जिला धार 
(2) मोहिन खान पिता नूर मोहम्मद खान उम्र 17 साल निवासी सुखेड़ा थाना सादलपुर जिला धार

जप्ती मशरूका-

(1). 900 पेटी केन बियर (पॉवर 10000 सुपर स्ट्रांग बीयर)
कुल मात्रा लीटर - 10800 लीटर
कुल- कीमती 23 लाख 76 हजार
(2). एक अशोक लीलैंड का आईसर ट्रक कीमती 2500000/
(3). 40 नग लसन के भूसे से भरे कट्ठे कीमत 4000/
कुल मशरुका- 4880000/-

विवरण : 
आरोपी वाहन मालिक नूर मोहम्मद ने बताया कि वह आलू लेने सादलपुर धार से रतलाम मंडी आया था आलू नहीं मिलने पर वापस जा रहा था तब धराड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति मिला और बोला की माल दारू है उसको लोड करके धार बदनावर ले जाना है। हम लोग अपनी गाड़ी से आपके पीछे-पीछे चलेंगे।
तब इनका 19000/- में भाड़े की बात होने पर आरोपी ने अज्ञात व्यक्ति के कहने पर धराड़ के पास रात में किसी खेत से दारू गाड़ी में माल लोड करवा लिया और बदनावर के लिए रवाना हो गया।
जो पुलिस की चेकिंग में चिकलीया टोल धराड़ क्रॉस करने पर पकड़ा गया।