11 जनवरी से शुरू होगा रतलाम के हज़रत छोटू बादशाह रेह. अलैह का 8 दिवसीय उर्स

Hazrat Chhotu Badshah Reh Alaihi,Urs,Ratlam,

11 जनवरी से शुरू होगा रतलाम के हज़रत छोटू बादशाह रेह. अलैह का 8 दिवसीय उर्स
Hazrat Chhotu Badshah Reh Alaihi Urs Mubarak Ratlam MP

11 जनवरी से शुरू होगा रतलाम के हज़रत छोटू बादशाह रेह. अलैह का 8 दिवसीय उर्स

रतलाम। हज़रत छोटू बादशाह रेहमतुल्लाह अलैह का 20 वा उर्स हर साल की तरह इस बार भी बड़ी धूम धाम और अकीदत के साथ मनाया जायेगा उर्स का आगाज़ 11 जनवरी से शुरू होगा।

उर्स के पहले दिन 11 जनवरी चादर और परचम पेश कर कुरान ख्वानी होगी,

दूसरे दिन 12 जनवरी को नूरानी तकरीर नूहा फातिमा साहिबा पेश करेंगी,

तीसरे दिन 13 जनवरी आयते करीमा का दौर और हल्का जिक्र होगा,

चौथे दिन 14 जनवरी को तकरीर होगी जिसमें हज़रत मोलाना बिलाल अहमद साहब निज़ामी व मोलाना शब्बिर हसन  साहब मिस्बाही  नाअत व मनक़बत हज़रत हाफिज खलील साहब निज़ामी व हज़रत क़ारी अहमद रज़ा साहब शिरकत करेंगे,

पांचवे दिन 15 जनवरी ऑल इंडिया मुशायरे रखा गया है जिसमे देश के मशहूर शायर शिरकत फरमा होंगे,

छ्टे दिन 16 जनवरी कव्वाली का आयोजन रखा गया है जिसमे इंटरनेशन कव्वाल पार्टी अपना कलम पेश करेंगी,

सातवे दिन 17 जनवरी को चादर का जुलूस हज़रत छोटू बादशाह रेहमतुल्लाह अलैह के गादी शरीफ भुट्टा बाज़ार से आस्ताने तक लाया जाएगा और रात में फिर महफिले समा कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है ,

आंठवे दिन 18 जनवरी को महफिलें रंग व कूल की फातेहा के साथ लंगर के आयोजन के साथ उर्स का समापन किया जाएगा।

उर्स कमेटी सदर व मेंबरान द्वारा मदरसे के तलबा ओर उनके वालदैन को 12 जनवरी को शाम 6 बजे वादी ऐ नूर दरगाह हज़रत छोटू बादशाह रहमतुल्लाह अलैहि बुलाया गया है जहां रतलाम के तमाम मदारीस अहले सुन्नत के हर क़ाबिल दो त़लबा को ईनाम  व ईकराम से नवाजा जाएगा। बाद नमाज़ ज़ोहर औरतों के लिए भी महफ़िले पाक का ईनेक़ाद किया गया है।                        लिहाजा - कमेटी के सदर और सभी आयोजन कर्ताओ ने रतलाम के सभी खास ओ आम से गुज़ारिश की है की सभी प्रोग्राम में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शामिल होकर सवाबे दारैन हासिल करें। 

बाहर से आने वाले या किसी भी जानकारी के लिए कमेटी के इन नंबरों कर राब्ता कायम करे :  6260841180,9329322190