लोक अदालत की जानकारी एवं विधिक जागरूकता हेतु शिविर आयोजित : Lok Adalat
Lok Adalat, Vidhik Sahayata Shivir, Legal Awareness, लोक अदालत, विधिक जागरुकता शिविर, विधिक साक्षरता, शिविर, mp news hindi, ratlam news,
लोक अदालत की जानकारी एवं विधिक जागरूकता हेतु शिविर आयोजित : Lok Adalat
जिले में संचालित होगी लोक अदालत तैयारियां शुरू
रतलाम@हमारे अधिकार न्यूज, माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम श्री राकेश मोहन प्रधान के निर्देशानुसार आज दिनांक 28/08/2023 को ग्राम सेजावता में व्यवहार न्यायाधीश/जिला रजिस्ट्रार एवं ग्राम न्यायालय अधिकारी श्री मनीष अनुरागी की अध्यक्षता एवं प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव एवं सुश्री आकांक्षा गुप्ता तथा सरपंच गोपाल डाबी के विशेष आतिथ्य में कानूनी जागरूकता, मध्यस्थता योजना तथा नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सचिव ग्राम पंचायत सेजावता श्री रंजीत मालवीया ने उपस्थित सभी न्यायाधीशगणों का स्वागत किया। तत्पश्चात् प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव ने न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में मध्यस्थता, लोक अदालत एवं निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों को योजना के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षु न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा गुप्ता द्वारा अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, लोक अदालत एवं एफ. आई. आर एवं अन्य कानूनों के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण की एवं शासन की योजनाओं का लाभ किस प्रकार से प्राप्त कर,े इस बारे में जानकारी दी।
अंत में व्यवहार न्यायाधीश एवं ग्राम न्यायालय प्रभारी श्री मनीष अनुरागी ने अपने उद्बोधन में जीवन में कानून का पालन नितान्त आवश्यक बताते हुये संपत्ति के अधिकार, मौलिक अधिकार तथा विधिक अधिकारों के बारे में समझाया। साथ ही उन्होंने मोटर दुर्घटना के प्रकरणों तथा महिलाओं पर होने वाले अत्याचार तथा एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं, मोबाईल के उपयोग तथा धारा 138 (चैक बाउंस के प्रकरण) के बारे में जागरूक करने, मध्यस्थता योजना तथा लोक अदालत पर विशेष रूप से जानकारी प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक श्री दिलीपसिंह सिसौदिया एवं आभार जनपद सदस्य श्रीमती मंगला कुंवर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री एस. एस. ठाकुर, एपीओ, जनपद पंचायत रतलाम, समस्त ग्राम वासी महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : पैरालीगल वालेंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न