आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया प्रहार जल्द बीजेपी सरकार के घोटाले होंगे उजागर

mp news hindi, today news India, Congress MP, Live Hindi News, Latest News, Taza Khabar, Madhya Pradesh, Kamalnath, Paras Saklecha,Dr Govind Singh,Suresh Pachori,

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया प्रहार जल्द बीजेपी सरकार के घोटाले होंगे उजागर
Congress MP Kamalnath Paras Saklecha
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया प्रहार जल्द बीजेपी सरकार के घोटाले होंगे उजागर

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया प्रहार जल्द बीजेपी सरकार के घोटाले होंगे उजागर

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप पत्र को अंतिम रुप दिया

पारस सकलेचा ने  आरोप पत्र के बिन्दुओ का दिया प्रजेंटेशन

डा गोविंद सिंह तथा सुरेश पचौरी ने की सराहना

भोपाल/हमारे अधिकार न्यूज, कमलनाथ ने कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार में किए गए भ्रष्टाचार, घोटाले, कुशासन और कुप्रबंधन पर आरोप पत्र को अंतिम स्वरूप स्वीकृत किया । आरोप पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह तथा उपाध्यक्ष पारस सकलेचा ने आरोप पत्र को कमलनाथ को प्रस्तुत कर उसके विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी  तथा बताया कि आरोप पत्र को किस प्रकार से तैयार किया गया है , और इसमें उल्लेखित सारे आंकड़ों का दस्तावेजो के आधार पर   उल्लेख किया गया है । इस अवसर पर  उपस्थित वरिष्ठ नेताओं तथा वचन पत्र समिति के सदस्यों के सम्मुख पारस सकलेचा ने आरोपपत्र का बिंदुवार प्रजेंटेशन दिया और बताया कि भाजपा शासन के 55 विभागो के घोटाले , कुशासन, तथा कुप्रबंधन के 378 बिंदुओं का आरोप पत्र मे उल्लेख किया जायगा ।

भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार तथा घोटाले के 168 ,  कुशासन के 117 तथा कुप्रबंधन के 93 बिंदु आरोप पत्र मे शामिल किये गये है । सकलेचा ने बताया कि   पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन, टोल रोड, व्यापम , सीवरेज योजना, चेक-पोस्ट, आयुष्मान, एलइडी लाइट, नर्सिंग कॉलेज, स्कुल शिक्षा, पौधारोपण, अवैध उत्खनन, भंडारण, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, संबल योजना, रोजगार, जल जीवन मिशन प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति, विद्युत खरीदी, कन्यादान, मनरेगा, फर्नीचर खरीदी, माध्यम, सेडमैप, स्मार्ट कक्षा, महाकाल महालोक, कोयला, खाद बीज, मंडी बोर्ड, आजीविका मिशन, मेडिकल यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय,  ई टेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना, मेट्रो रेल, स्मार्ट सिटी घोटाला, आदि घोटाले के बारे में  जानकारी प्रस्तुत की ।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी तथा डा गोविंद सिंह ने आरोप पत्र की सराहना करते हुए कहा कि जनता में इसकी अच्छी प्रतिक्रिया होगी ।

इस अवसर पर मप्र के प्रभारी जेपी अग्रवाल, राजीव सिंह, कान्तिलाल भूरिया, सज्जन वर्मा,  बाला बच्चन, मुकेश नायक, विजयलक्ष्मी साधौ ,  तरुण भानौत , सुखदेव पान्से , नर्मदा प्रसाद प्रजापति , राजेन्द्र सिह , केदार सिरोही, अजीता वाजपेयी पाण्डे, आदि नेतागण उपस्थित थे ।

इसे भी पढ़ें : द सफायर स्कूल की सराहनीय पहल अभिभावकों पर किताबो का बोझ किया कम