द सफायर स्कूल की सराहनीय पहल अभिभावकों पर किताबो का बोझ किया कम
mp news hindi,Ratlam News Hindi, Madhya Pradesh, The Sapphire School Ratlam,The Sapphire School,Free Books,Hindi News Latest, trending news hindi,
द सफायर स्कूल की सराहनीय पहल अभिभावकों पर किताबो का बोझ किया कम
रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम शहर में पहली बार किसी प्राइवेट स्कूल ने इस वर्ष से बहोत ही सराहनीय पहल की शुरुआत की है स्कूल प्रशासन ने इस वर्ष से सभी कक्षाओं के बच्चो के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण शुरू किया है।
दिन ब दिन बढ़ती मंहगाई से जहां हर व्यक्ति महंगाई की मार झेल रहा है वही इस महंगाई के दौर में रतलाम शहर में बड़बड़ रोड स्थित द सफायर स्कूल ने अभिभावकों को राहत देते हुए हजारों रुपिए का बोझ इस वर्ष अभिभावकों के सर से हटा दिया है।
जिले सहित अगर देश–प्रदेश कि बात करे तो इस स्कूल द्वारा यह पहल करने से स्कूल ने अपना नाम उन चुनिंदा स्कूल की लिस्ट में रख लिया है।
अब बात करे स्कूल की तो कोई भी प्राइवेट स्कूल सेवा की दृष्टि से खोलने के लिए सामाजिक संस्था या सोसाइटी द्वारा ही स्कूल खोलने की परमिशन ली जाती है जिसमे सेवा करने का उद्देश्य मूल होता है जितनी कमाई या फीस स्कूल प्रबंधन द्वारा ली जाती है उसे वही खर्च करना होता है कमाई करने का कोई उद्देश्य स्कूल की किसी भी नियमावाली में नही है।
लेकिन इसके विपरित आज अधिकतम प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा को कमाई का उद्देश्य बना लिया है।
वही आरटीई शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत और किसी भी प्राइवेट स्कूल में अगर कोई बच्चा शिक्षा लेना चाहता है तो उसे प्राइवेट स्कूलों द्वारा अपनी सुझाई हुई दुकानों से स्कूल ड्रेस और अध्ययन सामग्री के नाम से जो हर साल चपत लगाई जाती है उससे भी आमजन पर महंगाई के अलावा बच्चो के हित में इस बोझ को सहन करना पढ़ता है।
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के आगे खुद देश–प्रदेश का शासन प्रशासन खुद नतमस्तक है इस मनमानी पर कार्यवाही करने में न जाने क्यूं पीछे है।
इसे भी पढ़े : अब Phone Pay, Google Pay और Paytm पर लगेगा चार्ज जाने कितना देना होगा