यातायात व्यवस्था अलर्ट :शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल सबसे पहले इस क्षेत्र से शुरू की जाएगी

यातायात व्यवस्था अलर्ट :शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल सबसे पहले इस क्षेत्र से शुरू की जाएगी
File Photo

रतलाम। यातायात व्यवस्था अलर्ट :शहर यातायात व्यवस्था सुधारने की पहल सबसे पहले इस क्षेत्र से शुरू की जाएगी

नोलाई पूरा माणक चौक मिर्ची गली भुट्टा बाजार घास बाजार के  यातायात को सुचारू बनाने की कार्यवाही आगामी सप्ताह में  की जाएगी।

टीम में आरटीओ, पुलिस, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एमपीईबी और नगर निगम का अमला रहेगा।

(1) कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान नहीं रखेगा।
(2) सड़क के किनारे पार्किंग में वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा नहीं किया जाएगा।
(3) दुकानदार सुनिश्चित करेंगे कि उनकी दुकान में आये ग्राहक गाड़ियां पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से खड़ा करें।
(4) ठेलागाड़ी वाले एक स्थान पर खड़े न रहकर या तो चलते फिरते अपनी सामग्री बेचेंगे या पूर्व में निर्धारित 5 मंडी के स्थानों से सामग्री विक्रय करेंगे।
(5) सभी नागरिक स्थाई कच्चे पक्के अतिक्रमण, दुकानों की स्टेन्डी, रोड़ के चूल्हे भट्टी अन्य स्थाई अस्थाई प्रकार के हर्डल स्वयं हटा लेवें। 

निर्देशो का उल्लंघन होने पर विधिक व चालानी कार्यवाही की जाएगी।