पुलिस द्वारा रिश्वत के पैसो के लिए दबाव बनाने पर युवक ने की आत्महत्या आयोग ने संज्ञान लेकर एसपी रतलाम से जांच करवाकर जवाब मांगा

mp news hindi, today news hindi, live news hindi, breaking news today,human right commission mp,Ratlam SP, IPS Sidhdhart Bahuguna,

पुलिस द्वारा रिश्वत के पैसो के लिए दबाव बनाने पर युवक ने की आत्महत्या आयोग ने संज्ञान लेकर एसपी रतलाम से जांच करवाकर जवाब मांगा
Human Right Commission MP

पुलिस द्वारा रिश्वत के पैसो के लिए दबाव बनाने पर युवक ने की आत्महत्या आयोग ने संज्ञान लेकर एसपी रतलाम से जांच करवाकर जवाब मांगा

ज्ञात हो कि शव लेकर परिजन पहुंचे थे एसपी आॅफिस बोले - उसेे ब्लैकमेल किया, न्याय दो

भोपाल/हमारे अधिकार न्यूज, मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने तेरह मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

शव लेकर परिजन पहुंचे, एसपी आॅफिस, बोले - उसेे ब्लैकमेल किया, न्याय दो

रतलाम शहर में सुदामा परिसर निवासी गोपाल गुर्जर की आत्महत्या के बाद शवयात्रा निकली, तो परिजन और शवयात्रा में शामिल लोग शव लेकर एसपी आॅफिस पहुंच गये। उन्होंने शव एसपी कार्यालय की पेढ़ी पर रखा और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई। एएसपी ने बताया कि मर्ग कायम हुआ है और जांच के बाद ही कार्यवाही की जायेगी। मृतक गोपाल के मामा रावटी थाने के चैनपुरा निवासी मांगीलाल गुर्जर ने कहा कि 21 मार्च को दीपेश डोडियार दस लोगों के साथ दुकान पर आये और गोपाल से मारपीट कर साथ ले गये तथा रातभर उसे थाने पर रखा और अगले दिन छोड़ा। बलात्कार सहित अन्य धाराओं में केस बनाने का दबाव बनाया तथा डेढ़ लाख रूपये में ंमामला खत्म करने की शर्त पर गोपाल को छोड़ा था। पुलिस पैसों के लिए दबाव बना रही थी, इसी से डर कर युवक ने आत्महत्या कर ली। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में एसपी रतलाम से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
 
पुलिस और जेल के डर से युवक ने लगाई फांसी

भोपाल शहर के शाहपुरा क्षेत्र में एक युवक ने गणेश टेकरी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाहपुरा निवासी राजेश पिता स्व. बलराम वर्मा राजगढ़ के चारपुरा गांव का रहने वाला था। वह र्पैंकर्स एंड मूवर्स के पास हाउस शिफ्टिंग का काम करता था। राजेश का उसकी पत्नी से पैसों के लेनदेन पर से विवाद हो गया था और उसकी पत्नी द्वारा राजेश की शिकायत थानेे में दर्ज करा दी थी। पुलिस ने राजेश के विरूद्ध धारा 324 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था तथा उसकी गिरफतारी के लिये राजेश के रिश्तेदार हरिओम से संपर्क भी किया जा रहा था। पुलिस और जेल जाने के डर से राजेश ने अपने ही घर में पत्नी की साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पूरे प्रसंग में निशातपुरा थाने के प्रधान आरक्षक पर राजेश को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांचकर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

ससुराल वालों ने कहा-साड़ी से फंदा लगाया, पिता ने कहा- बेटी के गले पर निशान था
 
भोपाल के कोलार क्षेत्र में हुई एक घटना केे अनुसार शादी के तीन महीने बाद ही एक नवविवाहिता सपना लोधी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इसे खुदकुशी मान चुकी है। इसके लिए पीएम रिपोर्ट और परिवार के बयानों को आधार बनाया गया है। ससुरालवाले कह रहे हैं कि उनकी बहु ने खुदकुशी की है, जबकि मृतिका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के गले में रस्सी का निशान मिला था। पुलिस ससुराल ालों के पक्ष में कार्यवाही कर रही है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

जिन कचरे के पहाड़ों में धधक रही आग, उन्हें करोड़ो खर्चकर कागजों में हटा चुका है निगम

भोपाल शहर की आदमपुर छावनी लैडफिल साइट में जिन कचरे के पहाड़ों में आग धधक रही हैं, उन्हें नगर निगम भोपाल करो़ड़ों रूपये खर्च करने के बाद नगर निगम भोपाल कागजों में हटवा भी चुका है। हुआ यूं है कि नगर निगम ने इस काम का ठेका दिय था और ठेकेदार कंपनी को काम किये बिना ही भुगतान भी कर दिया। पर कचरा जहां का जहां रहा और अब उसमें आग लगने लगी और यह सिलसिला लगातार जारी है। कचरे में आग लगने से उससे से फैल रहे धुंये से आसपास रहने वाले नागरिक और ग्रामीणजन बेहद परेशान हैं। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में *कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण केे संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि जिस कंपनी को नया आर्डर दिया है, उसके द्वारा काम किया जा रहा है या नहीं ? कचरे में लगी आग बुझाने के लिये नगर निगम द्वारा क्या प्रयास किये गये हैं ?

लापता की मिली लाश, हत्या का आरोप

सागर जिले के खिमलासा थाना अंतर्गत ग्राम बसाहरी में एक खदान में शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार रामबाबू पिता करण आदिवासी 45 वर्ष निवासी बसाहरी का गांव के पास बनी एक खदान में शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की बेटी रानी नेे आरोप लगाया है कि कई सालों से उसका पिता मालासुनेटी में एक व्यक्ति केे घर पर काम कर रहे थे जो व्यक्ति उनके पिता को घर नहीं आने देता था, जब कभी उनसे मिलने के लिए परिजन जाते थे तो वह रामबाबू के सामने ही परिजनों से गाली-गलौच करता था। जब रानी पूजा केे लिये अपने पिता को बुलाने गई तो उस व्यक्ति ने रामबाबू के पांच दिन से गुम होने की बात बताई, इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई और उसी व्यक्ति पर रामबाबू की हत्या करने का आरोप रामबाबू के परिजनोें ने लगाया है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में एसपी सागर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।
     
जिसकी हत्या के आरोप में भाई जेल में है और पिता जमानत पर, वह घर लौट आई

छिन्दवाड़ा जिले की सिंगोड़ी पुलिस चौकी के ग्राम जोपनाला में एक अजीब मामला सामने आया है। जिस लड़की की हत्या के आरोप में उसका भाई जेल में और उसी का पिता जमानत पर है, वहीं लड़की बीते मंगलवार को एकाएक घर लौट आई। बेटी को देखकर मां सहित परिवार के अन्य सदस्य हक्का-बक्का रह गए। वहीं पुलिस की मुश्किले बढ़ गई हैं। सिंगोड़ी चौकी पुलिस ने लड़की के गायब होने और उसकी हत्या के संदेह पर मामले की तफ्तीश की थी। तफ्तीश में शक की सुई पिता और भाई पर गई थी। सबसे रोचक बात यह है कि पुलिस ने पिता और भाई की निशानदेही पर लड़की का कंकाल कब्र खोदकर निकाला था। मामले में पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रकरण में पिता एक साल से जमानत पर, जबकि पुत्र अब भी जेल में है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में एसपी छिन्दवाड़ा से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

पिट में डूबने से दो बच्चों की मौत

धार जिले के गुनावद गांव में पिट में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे किसी अन्य गांव के बच्चों के साथ इस पिट में खेलने आये थे और अंजाने में पिट में गिर गये और डूबने से उनकी मौत हो गई। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में कलेक्टर एवं एसपी धार से मामले की जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने कहा है कि मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा राशि देनेे या ऐसा प्रस्ताव होने के संबंध में भी स्पष्ट जानकारी दें।

सिरावदा में मिट्टी खदान धसकने से एक की मौत, एक गंभीर

विदिशा जिले के गंजबासौदा शहर से 6 मिलोमीटर दूर ग्राम सिरावदा गांव में मिट्टी की खदान धसकने से दो मजदूर दब गये थे। यह मजदूर मिट्टी खोदकर ट्राली भरने का काम कर रहे थे। उसी दरमियान खदान धसक गई, जिससे दोनों मजदूर दब गए। इसमें बेदनखेड़ी टपरियां निवासी मनीष मालवीय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं दूसरा मजदूर धनसु अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे जिला चिकित्सालय, विदिशा उपचार हेतु भेजा गया है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची एवं घटनास्थल की तफ्तीश शुरू की। यहां मिट्टी की खदानों से मिट्टी का अवैध कारोबार लंबे समय से जोरों पर चल रहा है और पुलिस भी इनको रोक नहीं पा रही है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में कलेक्टर और एसपी विदिशा से घटना का पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है।

आठ घंटे रेलवे पटरी के पास पड़ा रहा युवक का शव

बैतूल जिले की पाढर पुलिस चौकी क्षेत्र के मरामझिरी रेलवे सेक्शन में बीते दिवस एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृत युवक का शव रात दोे बजे से सुबह 10.30 बजे तक वहीं पड़ा रहा। सुबह पाढर चौकी के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में आॅटो एम्बुलेंस की मदद से मृतक के शव को जिला अस्पताल, बैतूल लाया गया। शव करीब आठ घंटे तक ट्रेक केे किनारे पड़ा रहा, लेकिन पुलिस और आरपीएफ ने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिये सुबह होने तक का इंतजार किया। हैरत की बात है कि इतना वक्त बीत जाने के बाद भी शव परिवहन के लिए कोई व्यवस्था महकमा नहीं कर पाया। अंततः आॅटो एम्बुलेंस चालक नीलेश चौधरी को मृतक के परिचित ने काॅल किया और शव को जिला अस्पताल तक लाया गया। पुलिस और आरपीएफ की इस गंभीर लापरवाही पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में एसपी बैतूल से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है।

बाघ के हमले में युवक की मौत

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की मानपुर रेंज के बफर जोन में बाघ के हमले से एक युवक की मौत हो गई। घटना मझखेता बीट के कुंभई केे कक्ष पीएफ 333 की है। बिजौरी गांव का अनुज (22) पिता महिपाल बैगा शनिवार रात 9 बजे चमकुई नाले में शौच को गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर उसे मार डाला। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर डीएफओ उमरिया से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है।

केन्द्रीय जेल में बंदी की तबीयत बिगड़ी, मौत
 
केन्द्रीय जेल ग्वालियर में हत्या के मामले में सजा काट रहे एक सजायाफ्ता कैदी की बीते बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। सजायाफ्ता कैदी धर्मेन्द्र की तबीयत खराब थी, उसका इलाज चल रहा था। जेल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस मौकेे पर पंहुची और मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया। मृतक कैदी दतिया जिले का रहने वाला था। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर केन्द्रीय जेल अधीक्षक, ग्वालियर से नियमानुसार प्रारूप में प्रतिवेदन मांगा है।

पत्नी की हत्यारोप में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने जेल में फांसी लगाई

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में बीते रविवार को सजायाफ्ता कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कैदी का मानसिक इलाज कुछ माह पूर्व आरोग्यशाला में कराया गया था और वह कुछ दिन से नींद न आने से परेशान था। कैदी शिवपुरी का रहेने वाला था तथा उसे भोपाल में पत्नी की वीभत्स तरीके से हत्या की थी, जिसमें उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। कैदी का ग्वालियर में सितंबर 2022 में मानसिक इलाज कराया गया था और जेल प्रबंधन ने शिकायत में बताया कि कैदी दीपक शाक्य ने दोपहर लगभग 12.30 बजे बैरक के ऊपर जाने वाली सीढ़ी की लोहे की ग्रिल से साफी को गले में फंदा बनाकर कूद गया। सूचना मिलने पर जेल प्रहरी मौके पर पहुंचे और कैदी को जायारोग्य स्पताल भेजा गया, जहां डाॅक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर केन्द्रीय जेल अधीक्षक, ग्वालियर से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है।

ग्वालियर में एसपी आॅफिस में हुई जनसुनवाई में पीड़ित ने खुद पर डाला पेट्रोल

ग्वालियर जिला मुख्यालय में प्रत्येक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई में फरियाद लेकर आये बहोड़ापुर निवासी मनीष आर्य ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कौशिश की। पुलिसकर्मियों ने इस व्यक्ति को ऐसा करने से रोक दिया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पड़ोसी एक महिला और पुरूष बीत पांच साल से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उसने इन लोगों के खिलाफ शिकायत भी बहोड़ापुर थाने में दर्ज करा दी है, परंतु उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के चलते वह अपनी जान देने एसपी आॅफिस पंहुचा था। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर एसपी ग्वालियर से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है।