छोटे से गांव के युवा ने मेडिकल कार्य में कंपनी बना किया करोड़ों का कारोबार, खुद एमएसएमई मंत्री ने की सराहना : MP

mp news hindi, today news hindi, breaking news today, taza khabar, Live News Hindi, Sos Janhit medical mp, motivational news, positive news,हिंदी न्यूज, लेटेस्ट हिंदी न्यूज, एमपी न्यूज,

छोटे से गांव के युवा ने मेडिकल कार्य में कंपनी बना किया करोड़ों का कारोबार, खुद एमएसएमई मंत्री ने की सराहना : MP
Sos Janhit Healthcare Pvt Ltd
छोटे से गांव के युवा ने मेडिकल कार्य में कंपनी बना किया करोड़ों का कारोबार, खुद एमएसएमई मंत्री ने की सराहना : MP

छोटे से गांव के युवा ने मेडिकल कार्य में कंपनी बना किया करोड़ों का कारोबार, खुद एमएसएमई मंत्री ने की सराहना : MP

एस. ओ. एस. जनहित हेल्थकेयर प्रायवेट लिमिटेड ने लहराया परचम, लाखों ग्राहकों का विश्वास हैं SOS जनहित मेडिकल

एमपी/हमारे अधिकार न्यूज, कौन कहता है आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों.. इसी ध्येय को साकार करते मध्यप्रदेश की कसरावद तहसील के छोटे से गांव बालसमुद के विकास पाटीदार । 2018 में मेडिकल क्षेत्र में कदम रखने वाले श्री विकास पाटीदार आज न सिर्फ कई युवाओं को मेडिकल लाइन से जोड़े हुए हैं बल्कि प्रदेश भर में लाखो ग्राहकों को उचित दाम में दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे हैं। अपने अनुभव साझा करते हुए SOS JANHIT HEALTHCARE PRIVATE LIMITED के FOUNDER & CEO श्री विकास पाटीदार कहते हैं कि सफलता एक दिन में नहीं बल्कि एक दिन अवश्य मिलेगी बशर्ते आप अपने काम में निरंतर लगे रहिये।

माता पिता है वास्तविक ताकत

विकास जी बताते हैं कि "मेरे माता पिता ही मेरी सबसे बड़ी ताकत व आदर्श हैं। सकारात्मक नजरिए से असंभव को संभव करने की ताक़त उन्ही से मिली, यही वजह हैं कि चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो मैंने अपने जीवन में कभी भी नकारात्मक नहीं सोचा। जीवन में आज जो भी कुछ सीखा है सब उनकी ही देन हैं

छोटी सी दुकान का संघर्ष हमेशा प्रेरणा देता रहा

पिताजी श्री नरेन्द्र जी (साद) माता जी श्रीमती नर्मदा पाटीदार जिनकी गांव में एक छोटी सी दुकान थी उन्होंने जीवन में जिस तरह से संघर्ष किया मेरे लिए आदर्श बनकर संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे हैं। सकारात्मक सोच को हमेशा आगे रखते हैं, यही कारण है कि सिर्फ दुकान के सहारे परिवार को सहारा दिया। 

मेरी शिक्षा के बाद मैंने फार्मा लाइन का अनुभव लेकर स्वयं के द्वारा मेडिकल क्षेत्र में कदम रखा सबसे पहले कसरावद में मेडिकल की दुकान शुरू की और नौकरी देने के लिए लक्ष्य रखा और इस लक्ष्य में सफलताएं मिलती जा रही है। 

उनके द्वारा दी गई सीख व उनके आशीर्वाद से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना करने की हिम्मत मिली। मैं अपनी क्षमता से अधिक काम करता हूं। 

टीम वर्क तय करता है सफलता का रास्ता

यकीनन सफलता के पीछे अहम भूमिका निभाती है टीम, किसी भी बिजनेस की सफलता के पीछे सबसे अहम भूमिका टीम की ही होती है। अगर आप अपनी टीम को पावर और फ्रीडम देते हैं तो यकीनन आपको आपकी परफेक्ट टीम आगे लेकर जाती है। बिना टीम के काम कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है । अपनी टीम पर आपका पॉजिटिव इम्पैक्ट होना बहुत ही जरूरी होता है । विकास जी ने अपनी टीम को काम करने की पूरी फ्रीडम देते हैं। साथ ही वे यह भी कहते हैं कि हम अपनी टीम को एम्प्लॉई नहीं समझते बल्कि उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते हैं वें हमारे बिजनेस के आधार स्तम्भ हैं। उनके हर कार्य, सुख दुख में हमेशा सहयोग के लिए आगे आते रहे हैं।

2018 से निरंतर कड़ी मेहनत कर मेडिकल क्षेत्र में बड़ी रिटेल चेन बनाई

इसे भी पढ़ें : कंजर डेरों में पुलिस की दबिश शराब सहित लाखो का सामान जप्त : MP

श्री पाटीदार बताते है कि वर्ष 2018 में मेडिकल क्षेत्र में कदम रखा। एस ओ एस जनहित हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड जिसमें रिटेल चैन की शुरुआत की गई और आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के कई शहरों में SOS जनहित मेडिकल संचालित कर रहे हैं।

कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों में फार्मासिस्ट, इंजीनियर, मास्टर डिग्री करने वाले योग्य, अनुभवी कर्मचारियों के द्वारा संस्था में सेवाएं दी जा रही है और देश के विभिन्न प्रदेशों तक भी शीघ्र सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य है।