नवरात्री मेले में दुकानदारों के नाम का बैनर अनिवार्य सुप्रीम कोर्ट का आदेश किया गया दरकिनार : Ratlam MP
MP News, Ratlam News, Nagar Palika Nigam Ratlam, Nigam Ratlam, Prahlad Patel, Supreme Court of India, Mahapore Nigam Ratlam, Nigam Commissioner, Himanshu Bhatt, Divide And Rule,
रतलाम: नवरात्री मेले में दुकानदारों के नाम का बैनर अनिवार्य, सुप्रीम कोर्ट का आदेश किया गया दरकिनार
रतलाम, 23 सितम्बर। महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में नगर निगम राजस्व सलाहकार समिति की बैठक में नवरात्री मेले (Navratri Mela Ratlam) में दुकानदारों के लिए अपने नाम का बैनर लगाना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के स्पष्ट आदेश के खिलाफ है, जिसने ऐसे प्रावधानों को लागू करने पर रोक लगाई थी।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के नियम नागरिकों के बीच विभाजन और अविश्वास को बढ़ावा देते हैं, जिससे समुदाय में असंतोष का माहौल पैदा हो सकता है। स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों के बीच संबंधों को कमजोर करने वाला यह निर्णय अंततः "डिवाइड एंड रूल" (Divide And Rule) की भावना को उजागर करता है, जो कि एक विभाजनकारी राजनीति का हिस्सा हो सकता है।
इससे न केवल मेले के आयोजन में बाधा आएगी, बल्कि यह नागरिकों के मन में प्रशासन के प्रति नकारात्मक भावनाएँ भी उत्पन्न कर सकता है। जब सरकार की ओर से इस तरह के अनावश्यक नियम लागू किए जाते हैं तो जनता में अनबन और असंतोष बढ़ता है। ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि प्रशासन इस निर्णय पर पुनर्विचार करता है या नहीं।
वही उक्त मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकार काशिफ ककवी (Kashif Kakvi) अपने एक्स पर लिखते है :
MP | Supreme Court |
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) September 24, 2024
"Every shopkeeper has to display his identity on the shop,"
Ratlam Municipal Corporation passed a resolution for shopkeepers ahead of 10-day long Navratri Mela.
The resolution passed on Sep 23 in a Advisory Board meeting chaired by Dilip Gandhi conducted… pic.twitter.com/0GCnItDq5s
इसे भी पढ़ें : शहर को आवारा कुत्तों से निजात दिलाएं सर्वधर्म सोसायटी ने ज्ञापन देकर निगमायुक्त से की मांग
जाने विस्तार से क्या निर्णय निगम की बैठक में लिए गए :
नवरात्री मेला आयोजन हेतु राजस्व समिति की बैठक संपन्न महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम राजस्व सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी दिलीप गांधी की अध्यक्षता में आहूत हुई जिसमें 3 से 12 अक्टूबर आयोजित होने वाले नवरात्री मेले के सफल आयोजन हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर अनुशंसा की गई।
आयोजित बैठक में समिति द्वारा अनुशंसा की गई कि मेले में लगने वाली दुकानों, झूले, सायकल स्टैण्ड हेतु ब्लॉकों का आवंटन इस प्रकार किया जाये कि मेले में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो साथ ही प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान पर दुकान व प्रोपाईटर के नाम का बैनर अनिवार्य रूप से लगाये इसका उल्लेख निविदा फार्म में भी किया जाये।
इसके अलावा मेले में स्वच्छता बनी रहे इस हेतु प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकान में डस्टबीन अनिवार्य रूप से रखे इसका विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही मेले में प्रतिदिन पर्याप्त साफ-सफाई करवाये जाने की अनुशंसा की गई।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी दिलीप गांधी के अलावा समिति सदस्य योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती उमा डोई, श्रीमती भावना पैमाल, समिति सचिव कैलाशचन्द्र कर्मा आदि उपस्थित थे।