सरकारी स्कूल में निकली शिक्षकों की सीधी भर्ती जल्द करे आवेदन

Mp News Hindi News, Government Job, Government School Teacher Recruitment, Government Job Apply, Direct Recruitment Government School, Hindi News MP,

सरकारी स्कूल में निकली शिक्षकों की सीधी भर्ती जल्द करे आवेदन
Government School Teacher Recruitment Ratlam MP

सरकारी स्कूल में निकली सीधी भर्ती जल्द करे आवेदन

कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज विद्यालय में पदस्थापना के लिए

नवनियुक्त शिक्षक 20 मार्च तक आवेदन करें

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत रतलाम जिले में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइस विद्यालयों में रिक्त पदों पर नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों की पदस्थापना की जाना है। जनजाति कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत विद्यालयों में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से अपने आवेदन 20 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं। ।

जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रिक्त पदों पर पदस्थापना के इच्छुक जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन वचन पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि रतलाम जिले में विभाग के अंतर्गत शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में 9 उमाशि एवं 3 माशि के रिक्त पदों, कन्या शिक्षा परिसर सैलाना में 9 उमाशि एवं 2 माशि के रिक्त पदों,  सीएम राइस स्कूल रावटी में 13 उमाशि एवं 01 माशि के रिक्त पदों एवं सीएम राइज स्कूल सैलाना में 6 उमाशि एवं 3 माशि के रिक्त पदों पर विषय अनुसार पदस्थापना की जाना है। रिक्त पदों की विषयवार जानकारी संकुल केंद्रों पर उपलब्ध है । इच्छुक शिक्षक अपनी पात्रता अनुसार संकुल प्राचार्य को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज विद्यालय मध्यप्रदेश शासन के महत्वपूर्ण शिक्षा परिसर योजना में शामिल हैं।इन संस्थाओं में आगामी 1 अप्रैल से नवीन सत्र पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ होना है।

इसे भी पढ़ें : शिक्षा में होगा सुधार जल्द स्कूल होंगे पीएम श्री योजना में तब्दील : सांसद गुमान सिंह डामोर