कन्या शिक्षा परिसर छात्रा की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच के कलेक्टर ने आदेश जारी किए : रतलाम

कन्या शिक्षा परिसर छात्रा की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच के कलेक्टर ने आदेश जारी किए : रतलाम

कन्या शिक्षा परिसर छात्रा की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच के कलेक्टर ने आदेश जारी किए : रतलाम

रतलाम । रतलाम कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा कृष्णा पिता बहादुर सिंह डामोर की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जारी किए गए हैं। जांच अनुविभागीय दंडाधिकारी शहर द्वारा की जाएगी।

जिन बिंदुओं पर जांच होगी वह निम्नानुसार है - घटना वाले दिन बालिका कहां थी, उस दिन बालिका की गतिविधि क्या थी। बालिका की मृत्यु कैसे हुई, क्या बालिका की हत्या हुई। क्या बालिका बीमार थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व से छात्रावास में ऐसी कोई परिस्थितियां थी जिनके कारण बालिका ने आत्महत्या करी। क्या बालिका का किसी से वाद-विवाद हुआ, बालिका की मृत्यु के दिन परीक्षा भी थी क्या। इस दौरान किसी के द्वारा डांट या अन्य ज्यादति की गई। बालिका के मृत्यु के दिन परिसर व बालिका विशेष की स्थिति कैसी थी सामान्य अथवा विकट। बालिका के साथ कौन-कौन था। बालिका की सहेलियों के अनुसार घटना के पूर्व की स्थिति कैसी थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व हॉस्टल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई ज्यादति की थी। अन्य कोई कारण भविष्य में सुरक्षा के उपाय, कलेक्टर ने जांचकर्ता को निर्देश दिए है कि 15 दिवस में जांच पूरी कर प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्तुत करें।