रिश्तेदार की शादी में जा रहे नाना और नाती को बस ने टक्कर मारी, नाना और आठ माह के मासूम की मौत
Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain
रिश्तेदार की शादी में जा रहे नाना और नाती को बस ने टक्कर मारी, नाना और आठ माह के मासूम की मौत
उज्जैन। जूना सोमवारिया निवासी एक व्यक्ति अपने नाती और पुत्र के साथ रिश्तेदार के यहाँ शादी में शामिल होने के लिए एक्टिवा से इंदौर रवाना हुआ था। कल शाम 4 बजे के लगभग जब वे धरमपुरी पहुँचे। इसी दौरान तेज गति आई बस ने उन्हें मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही वृद्ध और नाती की मौत हो गई। जानकारी अनुसार जूना सोमावारिया टक्करी निवासी बैजू पिता अकबर खान उम्र 60 साल मौके कल शाम अपने 8 महीने के नाती अब्बास अली उसके और पुत्र अनवर के साथ इंदौर में रहने वाले गई रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए एक्टिवा से रवाना हुए थे। पीछे उनके दोनों घर की महिलाएँ भी दूसरे वाहन से जा रही थी। साथ जब वे धरमपुरी के समीप पहुंचे। तभी तेज गति से आई बस में बैजू खान के वाहन को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मौके पर ही उसके नाती अब्बास की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र अनवर घायल हो गया। पीछे आ रही महिलाएं वहाँ पहुँची तो उनकी मौत की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही सांवेर पुलिस पहुंची और मृतकों के शवों को सांवेर अस्पताल लाया गया जहाँ उनका पोस्टमार्टम हुआ। घायल को उज्जैन अस्पताल लाया गया। पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि नाती अहमदाबाद से अपने माता-पिता के साथ यहाँ आया था और कल वे शादी में शामिल होने के लिए उसे अपने साथ ले जा रहे थे और हादसे में मौत हो गई। बच्चे की माँ पीछे दूसरे वाहन से आ रही थी और मौके पर आने पर उसे अपने बच्चे और पिता की लाश मिली।