हज़रत ख़्वाजा अब्दुल करीमउद्दीन चिश्ती समरकंदी उर्फ हज़रत अरज़ानी शाह दुल्हा (रह.अ.) का 784 वा सालाना उर्स शानो शौकत के साथ मनाया गया

Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain

हज़रत ख़्वाजा अब्दुल करीमउद्दीन चिश्ती समरकंदी उर्फ हज़रत अरज़ानी शाह दुल्हा (रह.अ.) का 784 वा सालाना उर्स शानो शौकत के साथ मनाया गया

जावेद शेख 

उज्जैन।हर साल की तरह इस साल भी हज़रत ख़्वाजा अब्दुल करीमउद्दीन चिश्ती समरकंदी उर्फ हज़रत अरज़ानी शाह दुल्हा (रह.अ.) सालाना उर्स बडी शानो शौकत के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का कुरआन खानी से आगाज़ किया गया, मंगलवार को सरपरस्त सूफी जाकिर हुसैन चिश्ती गब्बूं बाबा साहब की सरपरस्ती में बाद नमाजे जोहर चादर का जुलूस की विभिन्न मार्गो से होते हुए अस्ताने पर पहुंचा। जहां सभी समाजनो का कमेटी की ओर से साफा बांधकर इस्तक बाल किया गया। मंगलवार रात महफिले कव्वाली का आयोजन हूवा जिसमे लोकेस जीवन साबरी,, अली हमराज, राजा वारसी आदि मशहूर कव्वालों ने अपने कलाम पेश किया, दरगाह कमेटी के सदर मोहम्मद साबिर ने बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए उर्स मनाया जा रहा है।जिसमें मुकरिरे खुसुसी,डॉ. सनवर पटेल ( चेयरमेन - म.प्र. वक्फ बोर्ड, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) जनाब काज़ी खलीकुर्रेहमान साहब (शहर काज़ी उज्जैन) जनाब फैज़ान खान (मुतवल्ली म.प्र. वक्फ बोर्ड, भोपाल) है। बुधवार को सुबह 9:00 बजे रंग की महफिल होकर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, कार्यक्रम में वक्फ प्रबंध समिति अरजानी शाह दुल्हा,ज़हीर मियां चिश्ती (बल्लू बाबा) आदि मौजूद रहे।