सर सैयद सोसाइटी घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित,मतदान के लिए जागरूक करने के लिए निकाली जन जागरण रैली
Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police ujjain
सर सैयद सोसाइटी घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित,मतदान के लिए जागरूक करने के लिए निकाली जन जागरण रैली
उज्जैन।सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 13 मई सोमवार को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर सभी शहर वासियों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। साथ ही पोस्टर का विमोचन किया गया। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद आबिद अली ने बताया कि सोसाइटी द्वारा अभिव्यक्ति मंच पर शहर एवं प्रदेशवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर का विमोचन एवं शहीद पार्क से टावर तक जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने सभी जिले वासीयों एवं जिन जगहों पर 13 मई सोमवार को मतदान है सभी मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर देश के कर्तव्यनिस्ट नागरिक होने का परिचय दें। जिस तरह कन्यादान आपका पारिवारिक कर्तव्य है, रक्तदान सामाजिक कर्तव्य है, इसी तरह मतदान आपका संवैधानिक कर्तव्य है। समाजसेवी इकबाल उस्मानी ने सभी सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियो अपील की कि वह भी इस राष्ट्रीय महापर्व में अपना बहुमूल्य योगदान दें ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। कार्यक्रम में रानू मालवीय, भूमिका जूनवाल, ऋतु निंबोदिया, पूजा सोलंकी, नबीला फातिमा, आयशा हसन, शिक्षाविद सादिक मंसूरी, पं दीपक पांडे, आजम खान, सैयद उस्मान, शाकिर शेख, शरीफ खान, हेमंत वानखेडे, संदीप शर्मा, राजेश अग्रवाल, गंगाधर महा, जमीर अब्बास, रफीक खान, धर्मेंद्र राठोर, सोनू सिंह आनंद, शाकिब कुरैशी, चेतन ठक्कर, शाहिद हाशमी, उबेद अली, आशीष गुप्ता, इकबाल उस्मानी ने जिले वासियों से एवं 13 मई सोमवार को जहां भी चुनाव है उन सभी नागरिकों से अपील की कि वे मतदान राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर करें। 13 मई सोमवार को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की। अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया कि सर सैयद सोसाइटी के सभी सदस्य रविवार को पूरे शहर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता सैयद आशिक अली एवं संयुक्त सचिव अनुदीप गंगवार ने दी।