उज्जैन थाना महाकाल : पुलिस ने गूम हुए तीन बच्चे किए त्वरित दस्तयाब

ujjain thana mahakal, mahakal mandir, mahakal thana police, ujjain police, mp police, hindi news, latest hindi news, breaking news, mp news, ujjain news, live news hindi, crime news, ujjain hindi news, उज्जैन थाना महाकाल, उज्जैन थाना महाकाल, उज्जैन पुलिस, महाकाल पुलिस, एमपी पुलिस, उज्जैन न्यूज़,

उज्जैन थाना महाकाल : पुलिस ने गूम हुए तीन बच्चे किए त्वरित दस्तयाब
Ujjain Thana Mahakal

उज्जैन थाना महाकाल : पुलिस ने गूम हुए तीन बच्चे किए त्वरित दस्तयाब

थाना महाकाल पुलिस : ने थाना क्षेत्र से गुम हुए तीन नाबालिक बालको को त्वरित कार्यवाही करते हुए किया 04 घंटो के भीतर हस्तगत

गदापुलिया तरफ से तीनो नबालिको को दस्तयाब कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द

उज्जैन@ हमारे अधिकार न्यूज़, पुलिस अधीक्षक सचित शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश भूरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली ओ.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना महाकाल पुलिस द्वारा दिनांक 12.07.23 को थाना महाकाल पुलिस क्षेत्र तकिया मस्जिद काँलोनी से गुम हुये तीन नाबालिक बालको की तलाश करने में सफलता प्राप्त की है।दिनांक 12.07.23 को तकिया मस्जिद कॉलोनी के निवासी तीन नाबालिक बालक 1.सोहेल पिता नासिर खान उम्र 12 साल निवासी तकिया मस्जिद काँलोनी उज्जैन, 2.अल्फेस पिता रजाक खान उम्र 40 साल नि. सदर 3.अरमान पिता इम्तियाज अंसारी उम्र 08 साल नि. सदर के घर से बिना बताये दोपहर करीब 12.00 बजे कही चले गये थे जो शाम तक घर वापस नही आये तो उक्त गुम हुये तीनो बालको के परिजनों ने बालको के गुम होने की सूचना दी थाना महाकाल पर दी।सूचना मिलते ही थाना महाकाल पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम  बालको की तलाश में तीन टीमें गठित रवाना की गई। उक्त टीमों व्दारा बच्चो के फोटो रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, महाकाल मंदिर के आसपास लोगो को दिखाकर पूछताछ की तो रेल्वे स्टेशन पर यात्रियो व्दारा बताया कि उक्त हुलिये के बच्चो को गदा पुलिया तरफ जाते देखा है। जिस पर महाकाल पुलिस व्दारा गदा पुलिया से उक्त तीनो बालको को रात्रि करीब 23.30 बजे दस्तयाब किया गया।जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हम तीनो सोहेल की बड़ी मम्मी के घर इन्दौर जाने के लिये रेल्वे स्टेशन गये थे लेकिन ट्रेन की जानकारी नही होने के कारण स्टेशन पर ही घूमते रहे रात होने पर घर तरफ आ रहे थे तो पुलिस ने हमें गदा पुलिया के पास रोका व अपने साथ थाने लेकर आई बाद उक्त बालको के परिजनो को बुलाकर तीनो बालको को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।


उक्त सराहनीय कार्य में 

उक्थात सराहनीय कार्नाय में थाना महाकाल पुलिस के प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उनि. जयंत डामोर, उनि अनिल ठाकुर ,उनि प्रवेश जाटव, प्रआर. 1324 वीरसिह, आर. 1593 देवेन्द्र पाण्डे, आर 1567 अजय, आर. 1788 गोपाल, आर. 1612 हरेन्द्रसिह, आर. 1259 अरविंदसिंह, महाकाल थाना पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।

इसे भी पढ़े : हाॅस्पिटल में इंजेक्शन के रिएक्शन से आरक्षक की मौत आयोग ने लिया संज्ञान : मानव अधिकार आयोग