उज्जैन एडीएम द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई : उज्जैन
उज्जैन। मंगलवार को एडीएम संतोष टैगोर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। तराना तहसील के ग्राम बगोदा निवासी देवीसिंह पिता हरिचरण ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमि ग्राम करंज में स्थित है। उन्होंने भूमि के नक्शे में त्रुटि सुधार हेतु बहुत समय पहले आवेदन दिया था, परन्तु त्रुटि सुधार के सम्बन्ध में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर एसडीएम तराना को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।शान्ति नगर निवासी हरीश जाटव ने आवेदन देकर शिकायत की कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण तथा रुपयों की आवश्यकता होने के कारण उन्होंने एक निजी कंपनी से पर्सनल लोन लिया था। लोन से उन्होंने छोटा-सा व्यापार शुरू किया। लोन राशि प्राप्त करने के बाद प्रार्थी के द्वारा प्रतिमाह किश्तें जमा की गई। वर्तमान में प्रार्थी का व्यापार बन्द हो चुका है तथा आर्थिक स्थिति भी खराब है। इसकी सूचना उन्होंने उक्त कंपनी को भी दे दी है, परन्तु कंपनी के कर्मचारी आयेदिन उन्हें लोन राशि का भुगतान करने की धमकी दे रहे हैं। इस पर एलडीएम को उचित कार्यवाही करने के लिये कहा गया।ग्राम ताजपुर तहसील उज्जैन निवासी राधेश्याम राठौर पिता नानूराम राठौर ने कहा कि घट्टिया तहसील के ग्राम गड़रौली में उनकी कृषि भूमि स्थित है। ग्राम पंचायत के द्वारा उनकी कृषि भूमि के समीप तालाब बनवाया गया है। इसका पानी उनके खेत में भर जाता है, जिस वजह से पिछले दो वर्षों से उनकी फसल खराब हो रही है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।ग्राम घिनौदा तहसील खाचरौद निवासी सोनाबाई पति स्व.दिलीपसिंह राठौर ने आवेदन दिया कि उनके पति एमपीईबी कार्यालय घिनौदा में मीटर रीडिंग का कार्य करते थे। विगत 21 सितम्बर को वे ट्रांसफार्मर को दुरूस्त करने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान करंट लगने से उनकी मृत्यु हो गई। अत: उन्हें एमपीईबी के द्वारा आर्थिक सहायता और पेंशन उपलब्ध कराई जाये। इस पर सेक्शन इंजीनियर एमपीईबी को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।ग्राम कनासिया तहसील तराना निवासी नाथुलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके द्वारा फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा करवाया गया था। सन 2018 में उनकी फसल खराब हो गई थी, जिसका क्लेम उन्हें आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।