महाराष्ट्र पुलिस ने 31 दिसंबर पार्टी से पहले कोकीन के सौदागरों को किया गिरफ्तार : ठाणे मुंबई

Mumbai,Thane, Maharashtra,Mumbai Crime Branch,Mumbai News,

महाराष्ट्र पुलिस ने 31 दिसंबर पार्टी से पहले कोकीन के सौदागरों को किया गिरफ्तार : ठाणे मुंबई

महाराष्ट्र पुलिस ने 31 दिसंबर पार्टी से पहले कोकीन के सौदागरों को किया गिरफतार : ठाणे मुंबई

31 दिसंबर की ड्रग्स पार्टी रोकने के लिए ठाणे पुलिस का एक्शन प्लान

मुंबई। ठाणे शहर में पुलिस ने कोकेन और एमडी ड्रग्स को लेकर गिरफ्तारी की है।
पुलिस ने बताया कि नए साल की पार्टी की वजह से ड्रग्स की डिमांड बढ़ जाती है। इसी कारण ठाणे क्राइम ब्रांच द्वारा पैडलर और ड्र्ग्स की सप्लाई करने वाले गिरोह को सर्च कर रहे थे 31 दिसम्बर के पहले ही क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 नाइजीरिया के नागरिक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। 
क्राइम ब्रांच यूनिट 5 वागले इस्टेट इकाई के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विकास घोड़के को मुखबिर द्वारा खबर मिली की कोरम मॉल के पास नाइजीरिया के नागरिक ड्रग्स की तस्करी करने आनेवाले है सूचना के मुताबिक क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के स्टाफ ने जाल बिछाकर आरोपी को धरदबोचा आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 70 ग्राम एमडी और 60 ग्राम कोकेन ड्रग्स बरामद की है। जानकारी के मुताबिक ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में वागले एस्टेट थाना में एनडीपीएस के विविध धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।