आरोपी पकड़ने गई पुलिस पर हमला

Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News

आरोपी पकड़ने गई पुलिस पर हमला


में दिसंबर माह में सालाखेड़ी रोड पर सेंट्रल बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास कुछ लोगों ने किया था। इस काम को करने वाले आरोपियों में से दो पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। एक मुख्य आरोपी को पकड़ने जब पुलिस #Ratlam में बजरंग नगर में गई तो परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर आने में सफल रही। पुलिस ने बताया 9 दिसंबर को सालाखेड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में रात में कुछ अज्ञात आरोपियों ने तोडफ़ोड़ कर रुपए ले जाने का प्रयास किया था। आरोपी रुपए लेकर जाने में सफल नहीं हो पाए थे। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद से आरोपियों की तलाश जारी थी। बजरंग नगर से सोमवार शाम को पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी बाला पिता बादाम पारदी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस बाला को गिरफ्तार करने गई तो परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस का विरोध किया। इसके बाद जब लगा कि सफल नहीं हो पाएंगे तो पुलिस के आगे हाथ जोडऩे लगे। हालांकि पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली।