इस वर्ष सरकार को धन्यवाद देने के उद्देश्य से हुआ अंतरराष्ट्रीय महानाद योग देश विदेश के कई लोगों ने सुबह 11 बजकर 11 मिनट 11 सेकंड पर सिद्धाश्रम उज्जैन में किया ओमकार का नाद

Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police ujjain

इस वर्ष सरकार को धन्यवाद देने के उद्देश्य से हुआ अंतरराष्ट्रीय महानाद योग देश विदेश के कई लोगों ने सुबह 11 बजकर 11 मिनट 11 सेकंड पर सिद्धाश्रम उज्जैन में किया ओमकार का नाद

इस वर्ष सरकार को धन्यवाद देने के उद्देश्य से हुआ अंतरराष्ट्रीय महानाद योग

देश विदेश के कई लोगों ने सुबह 11 बजकर 11 मिनट 11 सेकंड पर सिद्धाश्रम उज्जैन में किया ओमकार का नाद

उज्जैन। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी वैशाख चतुर्दशी नरसिंह जयंती के अवसर पर सिहस्थ 2016 से लगातार आयोजित अंतरराष्ट्रीय महानाद योग का आयोजन किया गया कार्यक्रम का यह नंवा वर्ष है।बाबा महाकाल की कृपा से सिंहस्थ 2016 से निरंतर मां शिप्रा के संवर्धन और पुनर्जीवन के संकल्प स्वरूप प्रतिवर्ष वैशाख चतुर्दशी नर्सिंह जयंती के दिन आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय महानाद योग कार्यक्रम में भारत सहित अन्य कई देश के हजारों लोग प्रतिवर्ष इसमें हिस्सा लेते हैं और प्रातः 11 बजकर 11 मिनट 11 सेकंड पर एक साथ ओमकार का नाद करते हैं। इस वर्ष भी भारत सहित कई विदेशी लोगों ने भारतीय समय अनुसार प्रातः ठीक 11:11: 11 सेकंड पर इस वर्ष नंवी बार ओंकार नाद किया, कार्यक्रम के संयोजक विजय कौशिक ने बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को धन्यवाद देने के हेतु से किया गया क्योंकि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य और प्रथम संकल्प मां शिप्रा का संवर्धन एवं पुनर्जीवन करना है और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के भागीरथी प्रयासों नें मां शिप्रा के शुद्धिकरण एवं पुनर्जीवन के लिए 667 करोड रुपए स्वीकृत कर सिंहस्थ 2028 में मॉं शिप्रा के जल से सर्व स्नान संपन्न कराए जाने के संकल्प लिया है अतः इस बार का अंतर्राष्ट्रीय महानाद योग का यह कार्यक्रम इस वर्ष माननीय नरेंद्र मोदी जी माननीय मोहन यादव जी को तथा सरकार को धन्यवाद देने हेतु आयोजित किया गया ।सिद्धाश्रम के संचालक स्वामी प्रणवानंद जी ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कहां की सिद्धाश्रम के संस्थापक महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी नारदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से हम सब आश्रमवासी शिप्रा नदी के शुद्धिकरण और पुनर्जीवन के लिए सतत प्रयास रत हैं और रहेंगे मां शिप्रा आप सब का कल्याण करें व महाकाल सब पर कृपा करें ।