धार्मिक स्थल पर मैले के नाम पर अश्लीलता के साथ जेब भराई कार्यक्रम छोटे व्यापारियों से मनमाना शुल्क भी वसूला
Raoti, Fair,Ratlam, Madhya Pradesh, Arbitrary Fee,
धार्मिक स्थल पर मैले के नाम पर अश्लीलता के साथ जेब भराई कार्यक्रम छोटे व्यापारियों से मनमाना शुल्क भी वसूला
रावटी/ईश्वर सिंह/हमारे अधिकार, न्यूजरतलाम जिले के रावटी में कुछ विगत कुछ दिनों से हनुमान मंदिर के समीप रावटी पंचायत द्वारा आमजन के मनोरंजन के लिए मैले का आयोजन किया जा रहा है लेकिन मैले का आयोजन आमजन के लिए मनोरंजन और रावटी पंचायत के लिए कमाई का आयोजन लगता है जहां एक और रतलाम में कुछ दिन पूर्व आयोजित हुए त्रिवेणी मेला में फुटकर दुकानदारो का शुल्क निशुल्क किया गया वही रतलाम से लगभग 25 की दूरी पर स्थित रावटी ग्राम में रतलाम शहर सीमा से भी अधिक शुल्क लेकर और शुल्क के बदले दी गई रसीद से भी बढ़कर शुल्क लिया है जिसका सीधा असर यह हुआ की मेहनत मजदूरी कर अपना सारा सामान लोड कर एक जगह से दूसरी जगह जाने के हजारों रुपिया खर्च करने वाले झूले व्यवसायियों ने अपना शुल्क बढ़ा दिया जिससे मैले में आने वाले आमजन जिनके लिए यह आयोजन रखा गया उन पर अधिक बोझ बड़ने से आमजन ने मैले में झूले में झूलने से परहेज़ करना पसंद किया। रावटी पंचायत की इस लूट खसोट का सीधा असर झूले वालो पर तो हुआ ही सही साथ ही साथ मैले का आनद लेने वाले ग्रामीणों पर भी पढ़ा महंगाई के इस दौर में मैला घूमना तो खर्चीला है ही साथ ही पंचायत की लूट मार से आम जन का झूला झूलना भी दुभर हो गया और भी फुटकर व्यापारियों से मनमाना शुल्क वसूलने से आम जन का मनोरंजन करना दुभर हुआ है ऐसा लगता है मुख्यमंत्री की पैसा एक्ट में दी गई खुली छूट का फायदा ग्राम पंचायतें अब इसी तरह से लूट मार करके फायदा उठाएगी।
इसी के साथ गत रात्रि मैले के भव्य आयोजन में हनुमान मंदिर की दीवार से लगा कर ही एक भव्य स्टेज बनाया गया जिसमे रावटी पंचायत द्वारा अश्लील नृत्य डांस करवाया गया जिसका विरोध हिंदू संगठनों द्वारा कर मैला समिति अध्यक्ष और रावटी पंचायत के विरुद्ध पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की मांग रखी इस तरह के आयोजन धार्मिक स्थल पर होना कही न कही सवालिया निशान प्रशासन पर भी उठता है की इस तरह के आयोजन की नियमो को तांक ने रखकर परमिशीन कैसे दी गई।
वही इस मामले में एक बात और निकलकर सामने आ रही है की इस मामले को लेकर आवाज़ उठाने वाले पत्रकारों ने जब मैले में अपना व्यापार करने वाले व्यापारियों की बात सुन कर उसे आमजन और जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष लाने के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता की तो उन की भी बात दबाने का प्रयास और धमकी जिम्मेदार मैला समिति द्वारा दी जा रही है जिससे पत्रकार द्वारा अपने साथ होने वाली होनी अनहोनी का जिम्मेदार लूट खसोट करने वाले जिम्मेदारों को ठहराया है।
देखे वीडियो...