मरीजों को राहत शासकीय अस्पताल को मिली दो नई सोनोग्राफी मशीन शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने किया शुभारंभ
Government Hospital, MLA Chetanya Kashyap, Ratlam, Madhya Pradesh, Sonography Machine,

मरीजों को राहत शासकीय अस्पताल को मिली दो नई सोनोग्राफी मशीन शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने किया शुभारंभ
रतलाम। जिला चिकित्सालय रतलाम में माननीय शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने दो सोनोग्राफी मशीनों का शुभारंभ किया । राज्य कार्यालय द्वारा जिला चिकित्सालय रतलाम के लिए दो सोनोग्राफी ( प्रति मशीन कीमत 7 लाख रूपये ) मशीनें प्राप्त हुई हैं इस प्रकार जिला चिकित्सालय रतलाम एवं एमसीएच में कुल सोनोग्राफी मशीनों की संख्या चार हो गई है । विधायक श्री चैतन्य कायश्प ने बताया कि प्रदेश सरकार जनसामान्य की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील है इस प्रकार सरकार द्वारा लोगों की आवश्यकताओं को घ्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है । अतिरिक्त सोनोग्राफी मशीनों के संचालन से आमजन को समय पर गुणवत्तपूर्ण सेवाऐं प्राप्त हो सकेगी । सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने कहा कि जनसामान्य को सभी प्रकार की आवश्यक सेवाऐं प्रदान करने के लिए विभागीय अधिकारी कर्मचारी निष्ठापूर्वक सेवाऐं प्रदान करें । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर सहित आरएमओ डॉ. रवि दिवेकर , श्री मनोहर पोरवाल , श्री गोविंद काकानी , श्री हेमंत राहोरी , श्री नीरज बरमेचा , श्री सुशील मुणत , श्री सुशील शुक्ला , श्री शेलेन्द्र भिडे , श्री राजेश माहेश्वरी , श्रीमति अनिता पाहूजा एवं अन्य उपस्थित रहे ।