नापतौल विभाग द्वारा कार्यवाही कर विगत वर्ष की तुलना में 24 लाख रुपए अधिक आय अर्जित

Measurement Dipartment,Ratlam, Consumer Forum,CM Helpline,

नापतौल विभाग द्वारा कार्यवाही कर विगत वर्ष की तुलना में 24 लाख रुपए अधिक आय अर्जित
Consumer Forum Measurement Dipartment

नापतौल विभाग द्वारा कार्यवाही कर विगत वर्ष की तुलना में 24 लाख रुपए अधिक आय अर्जित

रतलाम । कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले के नापतौल विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह दिसम्बर 22 तक जिले की आय राशि 51 लाख 27 हजार 312 रुपए अर्जित की गई। विगत वर्ष 2021-22 में दिसम्बर 22 तक आय राशि 26 लाख 63 हजार 754 रुपए प्राप्त हुई थी, विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 24 लाख 63 हजार 558 रुपए अधिक आय विभाग द्वारा अर्जित की गई है।

प्रभारी सहायक नियंत्रक नसीमउद्दीन खान ने बताया कि नापतौल विभाग द्वारा रतलाम, जावरा के साथ ही जिले में शासन द्वारा निर्धारित बिलपांक, नामली, बाजना, रावटी, बांगरोद, बरखेडाकलां, आलोट, मावता, सुखेडा, खारवाकलां, ताल, मण्डावल, हाटपिपलिया, रिंगनोद, शिवपुर, शिवगढ, बिरमावल, सरवन, सैलाना, ढोढर, बडावदा, पिपलौदा व सभी शिविरों के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को बुलाकर शिविर का आयोजन कर स्थाई, अस्थाई व्यापारिक दुकान, संस्थानों के नापतौल उपकरणों का सत्यापन, पुनः सत्यापन का कार्य नियत समयावधि में किया जा रहा है।

जिले के व्यापारिक संस्थानों की जांच कर प्रतिमाह 20 प्रकरण दर्ज करने का लक्ष्य दिया गया था जिसमें विभाग द्वारा जिले में आकस्मिक सघन जांच कर 264 व्यापारिक संस्थानों के विरुद्ध विभागीय नियम, अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें विभागीय राजीनामा की राशि 17 लाख 52 हजार 300 रुपए शासकीय खजाने में जमा कराया गया। प्रदेश में सर्वाधिक राजीनामा राशि जमा करने में रतलाम जिले का प्रथम स्थान रहा है।

लोकसेवा गारंटी द्वारा जनवरी 22 से दिसम्बर 22 तक प्राप्त 5830 आवेदन, सी.एम. हेल्पलाईन नंबर 181, राज्य कन्ज्यूमर हेल्प लाईन  एवं जिले से विभाग को सीधे प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी नियत समय सीमा में किया जा रहा है। जांच अभियान संयुक्त दल के साथ जिले में प्रतिमाह जांच कर जनवरी तक कुल 68 व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं।