रतलाम में एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त कर की मृतकों को 4–4 लाख देने की घोषणा
Madhya Pradesh,Ratlam News,Four People Died Same Family, Today News Ratlam, Trending News, Hindi News Today,
रतलाम में एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त कर की मृतकों को 4–4 लाख देने की घोषणा
साथ ही ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने भी विधायक निधि से 10–10 हजार देने की घोषणा
रतलाम में आज होली के रंगों की खुशी बदली मातम में एक ही परिवार के 4 चिराग बुझे
रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम में नवविवाहित दंपती समेत 4 लोगों की मौत हो गई। दंपती की 1 महीने पहले ही शादी हुई है। महिला होली मनाने अपने गांव इसरथूनी आई थी। मृतकों में उसके दो भाई भी हैं। हादसा खेत पर सिंचाई के लिए बने तालाब में हुआ। खेत पर महिला के परिजन मजदूरी करते हैं।
बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान महिला के दो भाइयों में से कोई एक डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में चारों की डूब गए। औद्योगिक थाना पुलिस और गांव के लोगों ने चारों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया, अभी तक की जांच में सामने आया है कि 11 12 - साल के बच्चे तालाब में गए थे, इन्हें बचाने के लिए दंपती भी तालाब में उतर गए थे। डूबने से विनोद कटारा (23), पत्नी रूपा कटारा (22), लखन उर्फ लड्डू देवदा (12), किशोर उर्फ आलू देवदा ( 11 ) की मौत हुई है। लखन और किशोर रूपा के भाई हैं।
सीएम ने 4-4 लाख की राहत राशि की घोषणा की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतक के परिवार को 4-4 लाख की मदद देने की घोषणा की है। सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुखद है। दुख की इस घड़ी में सरकार साथ खड़ी है।
रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुःखद है। हमने फैसला किया है कि इस हृदयविदारक दुर्घटना में दिवगंत के परिजनों को प्रति मृतक ₹4 लाख की राहत राशि देंगे। दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार साथ खड़ी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2023
।। ॐ शांति ।।