मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम
म्उंपसरू.स्महंसंपकतजउ/हउंपसण्बवउ
ई-कोर्ट (सिटीजन सर्विस) हेतु प्रचार वाहन रवाना किया।
म0 प्र0 उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा निर्देशानुसार ई-कोर्ट (सिटीजन सर्विस) एवं आगामी नेशनल लोक अदालत (14.09.2024) के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम श्री उमेश पाण्डव द्वारा आज दिनांक 27.08.2024 को न्यायालय परिसर से ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
उक्त उक्त प्रचार वाहन शहर के मुख्य मार्गों एवं समस्त वार्डो में ई-कोर्ट (सिटीजन सर्विस) के पंपलेट्स एवं ऑडियो-वीडियो जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगा।
तत्पश्चात् समस्त न्यायाधीशगण द्वारा अपने हाथ में पंपलेट्स लेकर ई-कोर्ट सर्विस के प्रचार-प्रसार का संदेश प्रसारित किया। उक्त सेवा का आवश्यक प्रचार-प्रसार करने हेतु समस्त न्यायाधीशगण एवं पैरालीगल वालेंटियर्स को माननीय अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी को जिंगल एवं पंपलेट्स प्रदान किये गये। उपस्थित समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स को सचिव/जिला न्यायाधीश, श्री संजय कुमार जैन, श्रीमती नीलू संजीव श्रंगृीऋषि एवं श्रीमती बरखा दिनकर जिला न्यायाधीश द्वारा ई-कोर्ट से संबंधित कार्यशाला आयोजित की जाकर विस्तार से इसके उपयोग के बारे में बताया। इस अवसर पर श्री प्रयागलाल दिनकर, विशेष न्यायाधीश, श्री रामजी गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, रतलाम, श्री संजय कुंमार जैन, सचिव एवं जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री राजीव युवी, समस्त पैरालीगल वालंेटियर्स एवं जिला प्राधिकरण, रतलाम का स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।