राष्ट्र भक्ति शक्ति से ओतप्रोत तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

Yoga Camp,mp news,Ratlam News, Hindi News, Latest News, Taza Khabar, Madhya Pradesh, Today News, Live News,

राष्ट्र भक्ति शक्ति से ओतप्रोत तीन दिवसीय योग शिविर का समापन
Yoga Camp Ratlam Madhya Pradesh

राष्ट्र भक्ति शक्ति से ओतप्रोत तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, युवा वहीं जों योग की पराकाष्ठा को समझें हरसंभव सहजता से अपनाएं

हर वार्ड गांव गांव योग क्रांति की अलख जगाए - साध्वी देवादिती
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज संन्यासी विदुषी साध्वी देवादिती जी का आशीर्वाद लिए तीन दिवसीय योग शिविर समापन पर पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम संगठन द्वारा अष्टांग योग आयुर्वेद एक्यूप्रेशर चिकित्सा आयुर्वेदिक उपचार यज्ञ की महत्ता पराकाष्ठा को बतलाते हुए युवा जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा द्वारा ध्यान से आत्मसाक्षात्कार की ओर महामंत्री नित्येन्द्र आचार्य द्वारा योग सत्र लिया महिला पतंजलि योग समिति संरक्षिका डॉ निर्मला डांगी ने योग प्राणायाम को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से शिविरार्थियों को बहुमूल्य लाभ बताए।

मुख्य अतिथि स्वरूप म.प्र. जन अभियान परिषद् रतलाम जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने योग से निरोग भारत विश्वगुरू महाअभियान को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया अधिक से अधिक युवाओं को पतंजलि सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में जोड़ा जाएगा भागवताचार्य पं चेतन शर्मा द्वारा सनातन धर्म योग अध्यात्म से संस्कृति संस्कृति से संस्कारवान बनने व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने की और अग्रसर कर सदैव योग से जुड़ने जोड़ने की अलख जगाई योगमय यज्ञमय भक्तिमय के साथ साथ संगीतमय जीवन आनंद की अनुभूति ऐरोबिक्स योगाभ्यास पतंजलि युवा भारत संगठन के योगी डॉ पवन मजावदिया द्वारा कराया गया वरिष्ठ योगगुरु एस के गौतम अनिल बरमेचा राजेश चांदवानी जन समूह के साथ संगठन के कर्मठ योग साधक साधिकाएं उपस्थित रहे।

हर वार्ड गांव गांव योग क्रांति की अलख जगाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय शिविर के दौरान विशेष तौर पर जावरा सैलाना तहसील प्रवास कर साध्वी देवादिती जी महिला पतंजलि राज्य प्रभारी सुमन अग्रवाल युवा राज्य प्रभारी प्रेमाराम पुनिया संवाद प्रभारी पिस्ता यादव उत्तम शर्मा द्वारा तहसील स्तरीय योग शिविर में शिविरार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया स्वस्थ भारत समृद्ध भारत की नींव मजबूत कर संगठनात्मक बैठक कर विस्तार किया 

राष्ट्र पुत्र पतंजलि युवा भारत संगठन मंत्री सुंदरलाल भंवर युवा योद्धाओं द्वारा योग शिविर में पहुंचते समय हाइवे सड़क पर बस ट्रक हादसे में गंभीर रूप से हुई घायलों को जिला अस्पताल रतलाम भर्ती कराकर उपचार करवाया योग सेवा ही सर्वोपरि धर्म के साथ राष्ट्र धर्म भी निभाया 
वरिष्ठ योगगुरु पत्रकार योगधाम मासिक पत्रिका संपादक मिश्रीलाल सोलंकी जी को योग शिविर पश्चात् श्रृद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही निवास पहुंचकर श्रृद्धासुमन पुष्प अर्पित कर परिवार को सांत्वना दिया रतलाम जगत में योग तपोभूमि पर सदैव स्मरणीय रहेंगे।