अजब इश्क की गजब कहानी प्रेमिकाओं पर पैसे खर्च करने के लिए चुराता था मोटरसाइकल

mp news hindi, latest news hindi, sp sidhdharth bahuguna, ips sidhdharth bahuguna, trending news hindi, crime news hindi, ratlam news hindi, India news hindi, live news hindi, रतलाम न्यूज हिंदी, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी, लेटेस्ट हिंदी न्यूज, एमपी न्यूज हिंदी,

अजब इश्क की गजब कहानी प्रेमिकाओं पर पैसे खर्च करने के लिए चुराता था मोटरसाइकल
Crime News Ratlam

अजब इश्क की गजब कहानी प्रेमिकाओं पर पैसे खर्च करने के लिए चुराता था मोटरसाइकल

प्रेमिकाओ पर रुपये खर्च करने के शौक के लिए मोटरसायकल चुराने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में

घटना :-
पुलिस थाना स्टेशन रोड तथा आसपास के क्षेत्रो मे लगातार मोटरसायकीलो कि चोरीयो कि घटनाए हो रही थी जिसमे आरोपी की पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भापुसे) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम निरीक्षक श्री किशोर कुमार पाटवाला की टीम का गठन किया।

टीम द्वारा कार्यवाही:-

टीम द्वारा रतलाम शहर में अज्ञात आरोपीगण की तलाश करना प्रारम्भ किया एवं सउनि आई. एम. खान को सर्कल के दौरान मुखबीर सुचना मिली कि शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी:- ग्राम उमरीया थाना बाजना का एक चोरी कि मोटर सायकल बिना नम्बर कि है। से डी मार्ट रोड़ कि तरफ से जा रहा है मुखबीर के बताये हुलिये का व्यक्ती को फोर्स कि मदद से पकड़ा जिसने अपना नाम शुभम पिता लालसिंह डामोर निवासी:- ग्राम उमरीया थाना बाजना जिसके कब्जे वाली मो.सा. के इंजिन न. तथा चेचीस चेक करते मोटर सायकल • पुलिस थाना स्टेशन रोड के अपराध क्र.663/2021 धारा 379 भादवि चोरी की पाई जाने से मोटर सायकल को जप्त कर गिरप्तार सुदा आरोपी से पूछताछ करते आरोपी शुभम ने रेल्वे स्टेशन रतलाम प्लेट फार्म न0 4 से भी करीब एक माह कि अवधी में पाँच मोटर सायकल चोरी करना बताया एक मोटरसायकल जिनु हरिजन बाजना को बेचना बताया तथा शेष मोटरसायकल बाजना के जंगल मे बेचने के लिए छुपाकर रखना बताया जिस पर ग्राम हालीवाड़ा के जंगल मे एक टापरीनुमा स्थान में से चार मोटर सायकल जप्त कि गई।

घटना का उद्देश्य-

आरोपी शुभम प्रेमिकाओ पर रुपये खर्च करने का आदी हैं। वह अपने शौक को पुरा करने के लिये मोटरसायकल चुराता हैं।

तरीका-ए-वारदात

आरोपी शुभम सुनसान मे खडी एचएफ डिल्क्स एवम् होन्डा शाईन मोटर सायकल मे अलग -अलग चाबीया लगा कर लाँ के खुलने

पर चुरा कर ले जाता है।

गिरफ्तार आरोपी-

1- शुभम पिता लालसिह डामोर उम्र 26 निवासी:- ग्राम उमरीया थाना बाजना

2- हरिजन निवासी बाजना (फरार)
जप्त मश्रका-

एक लाल काले रंग की डिलक्स मो.सा. MP43DR2503 (02) सुपर स्पलेण्डर मो.सा. MP43EF0817 (03) एक काले रंग कि डिलक्स मोटर सायकल MP13EP2386 (04) एक काले रंग की HFDELUX MP43DU2790 (05) HFDELUX काले रंग की MP43DM7817

सराहनीय भूमिका-

चोरी की मोटरसायकलो का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री किशोर कुमार पाटनवाला, उ.नि आशीष पाल, उनि स.उ.नि. इसाक मो. खाँन (मुखबीरी). आर. राजेन्द्र सिह, प्र. आर धिरेन्द्र दिक्षीत, प्रआर मनीष यादव, आर हेमराज डामोर, आर पवन मेहता, आर धमेन्द्र मईडा, आरक्षक विजय शेखावत पुलिस थाना बाजना के स.उ.नि. किशन रजक का सराहनीय योगदान रहा।

नोट- आम जनता से अपील है कि आरोपी शुभम के कहे अनुसार डीलक्स एवम् शाईन मोटरसायकलो के ताले खोलना आसान है अतः अपनी मोटरसायकल शॉकअप के पास व्हिल लाँक भी लगा कर रखे।