अखिल भारतीय पासी समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीष कैथवास के रतलाम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
Ratlam News, MP News, Breaking News, Akhil Bhartiya Pasi Samaj MP, Pasi Samaj, Rajasthan State President, , अखिल भारतीय पासी समाज, पासी समाज, पासी समाज राजस्थान अध्यक्ष, रतलाम न्यूज, एमपी न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लाइव न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज,
अखिल भारतीय पासी समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीष कैथवास के रतलाम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
रतलाम। अखिल भारतीय पासी समाज (रजि.) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीष कैथवास के रतलाम आगमन पर अखिल भारतीय पासी समाज रतलाम द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया ।
अखिल भारतीय पासी समाज के भवानी कैथवास ने बताया कि राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनोनित होने के पश्चात रतलाम प्रवास पर आए श्री मनीष कैथवास का अ.भा. पासी समाज मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश कैथवास व राष्ट्रीय पासी धर्म सेवक भंवरलाल कैथवास, पार्षद करण कैथवास, अशोक बौरासी, राकेश कैथवास आदि ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर समाज द्वारा श्री कैथवास को पुष्प माला पहनाकर उन्हें अखिल भारतीय पासी समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मनोनित होने पर बधाई दी ।
इस अवसर पर महेश कैथवास, नरेश कैथवास, नितेश बौरासी, नितिन कैथवास, महेश बौरासी, तारा देवी कैथवास, पुष्पा कैथवास, गीता बोरासी, ज्योति कैथवास, नेहा कैथवास, कविता बोरासी, आरती कैथवास, शिवानी कैथवास, शगुन बोरासी आदि सभी समाज जन व मातृ शक्तियां उपस्थित थी।
इसे भी पढ़ें : वक्फ बोर्ड ने छुम छुम बाबा पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिऐ उज्जैन कलेक्टर को लिखा पत्र