वक्फ बोर्ड ने छुम छुम बाबा पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिऐ उज्जैन कलेक्टर को लिखा पत्र

Latest- news breaking-news Hindi-news Ujjain police ujjain

वक्फ बोर्ड ने छुम छुम बाबा पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिऐ उज्जैन कलेक्टर को लिखा पत्र

वक्फ बोर्ड ने छुम छुम बाबा पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिऐ उज्जैन कलेक्टर को लिखा पत्र


उज्जैन। रहम अली शाह दुर्वेश हजरत छुम छुम बाबा की दरगाह नील गंगा रेलवे पटरी के पास स्थित है, साल में बाबा का एक बड़ा उर्स का आयोजन भी किया जाता है जिसमें सभी धर्म के लोग बाबा के दरबार में आते हैं। 3 दिन का भव्य कार्यक्रम बाबा के दरबार में मनाया जाता है। बाबा की संपत्ति और दरगाह का जिक्र मध्य प्रदेश के राजपत्र में भी प्रकाशित है, जिसको वक्फ संपत्ति माना जाता है। मध्य प्रदेश के मुतवाली फैजान खान ने बताया के कई दिनों से शिकायत मिल रही थी के दरगाह के वक्फ संपत्ति पर शेख बबलू द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर वक्फ के पदाधिकारी वा टीम ने एक बार सर्वे भी किया था जिसमें दरगाह की जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। जिसको लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा उज्जैन कलेक्टर को एक पत्र दिया गया है जिसमें छुम छुम बाबा की दरगाह के आसपास से वक्फ संपत्ति पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध एक पत्र जारी किया गया है। जल्द ही वक्फ बोर्ड के कुछ मेंबर उज्जैन कलेक्टर से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे,