करोड़ों की लागत से बने उज्जैन के चरक हॉस्पिटल में पीने के पानी के लिए तरस रहे मरीज के परिजन
mp news hindi, latest news hindi, breaking news hindi, live news hindi, trending news hindi, ujjain news hindi, ujjain charak hospital, ujjain samachar, ujjain mahakal mandir, ujjain live news, india news,
करोड़ों की लागत से बने उज्जैन के चरक हॉस्पिटल में पीने के पानी के लिए तरस रहे मरीज के परिजन
तिल मिलाती गर्मी में बाहर से बोतल खरीदने पर मजबूर
उज्जैन@ हमारे अधिकार न्यूज़, करोड़ों की लागत से बना चरक भवन की प्रथम मंजिल पर शिशु वार्ड बना हुआ है तिल मिलाती गर्मी में बच्चों के परिजन पानी के लिए तरस रहे हैं,कानून समाधान से विशेष चर्चा में एक मरीज के पिता ने बताया कि मैं उज्जैन के 35 किलोमीटर दूर गांव से आया हूं। इतने बड़े हॉस्पिटल में सिर्फ चौथी मंजिल पर एक वाटर कूलर लगा है, जिस में भी कभी पानी रहता है कभी नहीं रहता। हर मंजिल पर पानी का वाटर कूलर ना होने की वजह से रोज का ₹100 तक की पानी की बोतल खरीद कर ला रहा हूं। सवाल यह उठता है कि उच्च अधिकारियों को इन सब चीजों का ध्यान क्यों नहीं जाता। 450 बेड का इतने बड़े हॉस्पिटल में एक पानी की वाटर कूलर केसे प्यास बुझाये, सिविल सर्जन को इस ओर ध्यान देकर पर्याप्त पानी की सुविधा कराना चाहिए,ताकि मरीज के परिजनों को पीने का पानी से राहत मिल सके।
क्या कहना है सीएमएचओ का
इस संबंध में आप सिविल सर्जन से बात कीजिए सारा बजट हमने उनको दे रखा है, आपने मुझे इस संबंध में जानकारी दी है सिविल सर्जन से बात करता हु जल्द से जल्द इसका निराकरण किया जाएगा, ताकि मरीज के परिजनों को किसी भी तरह की आसुविधा ना हो।
इसे भी पढ़े : कागजों में बंद चेक पोस्ट लेकिन सरकार के लिए अब भी करोडो की वसूली जारी