एमपी में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना जल्द होगी शुरू अब सीखने के साथ–साथ मिलेंगे हर महीने पैसे
mp sikho kamao yojna, mp news, Shivraj Singh Chouhan, CM Madhya Pradesh,CMO MP, mp news hindi, mp news today, breaking news hindi, today news hindi,live news hindi, trending news hindi,
एमपी में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना जल्द होगी शुरू अब सीखने के साथ–साथ मिलेंगे हर महीने पैसे
रतलाम@हमारे अधिकार न्यूज, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की जा रही है। योजना नए अवसर के साथ युवाओं को अपने मनमाफिक काम सीखने का मौका देगी और हर महीने पैसा भी मिलेगा।
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन योजना मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए शासन द्वारा स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत प्रदेश के कम से कम 1 लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण कराने के उद्देश्य से 1 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु के युवा जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता कक्षा बारहवीं अथवा आईटीआई या उच्च है वे पात्र होंगे। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रुपए प्रति माह स्टायफंड प्राप्त होगा। स्टायफंड 75 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत मध्यप्रदेश से राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
योजना से युवाओं में स्किल डेवलपमेंट होगा, उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। अब प्रदेश के युवाओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रारंभिक लक्ष्य एक लाख युवाओं को इससे जोड़ना है। योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, सिविल मैनेजमेंट, मार्केटिंग सेवा क्षेत्र जैसे होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म ट्रैवल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सॉफ्टवेयर, डेवलपमेंट क्षेत्र, उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण आदि दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत छात्र प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनामी एवं ब्लू कालर जॉब हेतु उपयुक्त होंगे।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के क्रियान्वयन की निर्धारित रूपरेखा के तहत 7 जून से प्रतिष्ठानों के पंजीयन का कार्य प्रारंभ होगा। 15 जून से युवाओं के पंजीयन किए जाएंगे। 15 जुलाई से मार्केट प्लेस प्रारंभ होगा। युवाओं के आवेदन लेने का कार्य शुरू किया जाएगा। 31 जुलाई से प्रतिष्ठानों मध्यप्रदेश शासन के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर प्रारंभ होंगे। 1 अगस्त से युवाओं की उपस्थिति शुरू हो जाएगी। 31 अगस्त से प्रशिक्षण प्रारंभ होने के 1 माह बाद युवाओं को राशि वितरण कर देंगे। योजना के अंतर्गत इंडस्ट्री वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। 22 मई से 6 जून मध्यप्रदेश एवं प्रमुख आईटी एवं औद्योगिक केंद्रों जैसे पुणे, बेंगलुरु आदि में इंडस्ट्री वर्कशॉप होगी। इसके अलावा 1 जून से 14 जून तक संभागीय कार्यशाला आयोजित की जाएंगी।
इसे भी पढ़े : करोड़ों की लागत से बने उज्जैन के चरक हॉस्पिटल में पीने के पानी के लिए तरस रहे मरीज के परिजन