बढ़ते अपराधो को देखते हुए रतलाम पुलिस एक्शन में बेजह घूमने वाले और संदिग्धों पर होगी कार्यवाही
Ratlam Police,Mp Police,Sp Ratlam,Crime News,
बढ़ते अपराधो को देखते हुए रतलाम पुलिस एक्शन में बेजह घूमने वाले और संदिग्धों पर होगी कार्यवाही
दिनदयाल नगर में चाकूबाजी से युवक की मौत के बाद तनाव की आशंका में शहर में पुलिस अलर्ट पर हो गई है
अपराधी का मकान भी जमीदौज किया प्रशासन ने
रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, रात को दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई,जबकि एक अन्य को गंभीर हालात में इंदौर रैफर किया गया है। प्रारंभिक तौर पर विवाद की वजह जन्मदिन मनाने के लिए जमा हुए युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होना सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही हत्या करने वाले आरोपी का मकान प्रशासन ने तोड़ दिया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना दीनदयालनगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि रात में दीनदयालनगर क्षेत्र के अंतर्गत चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी, जिसमें दो युवक घायल हो गए थे। दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालात नाजुक होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया है। एसपी का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि रात को ये लोग जन्मदिन बनाने के लिए एक जगह पर जमा हुए थे जहां किसी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि इनके बीच हाथापाई की नौबत आकर चाकूबाजी में बदल गया। फिलहाल विवाद का स्पष्ट कारण पता किया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों और घायलों से बातचीत कर विवाद का पता लगाने के लिए गहराई से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि घटना में तीन मुख्य आरोपी है। वहीं हमले में उपयोग में लाए चाकू को एक अन्य व्यक्ति के पास रखे होने का पता चला। पुलिस ने रात में ही सर्चिंग कर तीन युवकों सहित चाकू रखने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस चारों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
घटना में 20 वषीय सोहेल नामक युवक की मौत हो गई जबकि उसके चाचा अजहर की हालात नाजुक होने पर इंदौर रैफर किया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई जिसके चलते रात में ही अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया।
एसपी की अमले के साथ देर रात तक संवेदनशील इलाकों में गश्त
चाकूबाजी की घटना का पता चलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी कन्ट्रोल रूप पहुंचे। एस.पी. और एएसपी सुनील पाटीदार ने घटना की जानकारी लेने के बाद संबंधितों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। बाद में एस.पी. खुद अमले के साथ शहर की ओर निकले और देर रात तक संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधितों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार सुबह परिजनों ने हत्यारो के मकान तोड़ने की मांग को लेकर शव रखकर जाम लगा दिया था जिसके बाद एक आरोपी के मकान को तोड़ दिया गया है, पुलिस की गश्त शहर में जारी है।