जनकल्याणकारी योजना का हितग्राहियों को लाभ दिलाना पार्षद की जिम्मेदारी- विधायक काश्यप
Ratlam,Ratlam News,MLS Chetanya Kashyap, Mayor Prahlad Patel,
जनकल्याणकारी योजना का हितग्राहियों को लाभ दिलाना पार्षद की जिम्मेदारी- विधायक काश्यप
150 खाद्यान्न पात्रता पर्ची व 140 को हुआ पट्टा वितरण
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ली शपथ
रतलाम। शासन नागरिकों उत्थान हेतु जनकल्याणकारी योजना बनाती है किन्तु जनकल्याणकारी योजना का लाभ हितग्राहियों दिलाना पार्षद का दायित्व है इसलिये सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में ऐसे नागरिक जिन्हे योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हे लाभ दिलाना सुनिश्चित् करें।
उक्त उद्गार विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप ने नगर निगम कार्यालय परिसर में नगर के 150 हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची व 140 हितग्राहियों को भू-अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाने हेतु हितग्राही अपनी मजदूरी छोड़कर नगर निगम आता है नगर निगम में ऐसी व्यवस्था की जाये कि हितग्राही के आवेदन में किसी प्रकार की कमी हो तो उसे एक ही बार पूर्ण करा दी जाये जिससे हितग्राही को बार-बार नगर निगम ना आना पड़े। योजनाओं के कार्ड हेतु पृथक-पृथक खिड़की व अधिकारी की व्यवस्था की जाये।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज जिन्हे पट्टे मिल रहे है उन्हे कुछ समय बाद भवन निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक के तहत 2.50 लाख की राशि उपलब्ध होगी। उन्होने कहा कि जब भवन का निर्माण करें तो सड़क की चौड़ाई कम से कम 20 हो इसका विशेष ध्यान हितग्राही रखें।
उन्होने कहा कि रतलाम नगर महानगर की ओर अग्रसर हो रहा है हमनें ऐसी आधारशिला रख दी है कि नगर के युवाओं को रोजगार के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि बाहर के युवा रतलाम नगर में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आज जिन्हे खाद्यान्न पात्रता पर्ची प्राप्त हो रही है वे आयुष्मान कार्ड के लिये भी पात्र हो जायेगें। उन्होने उपस्थितजनों से आव्हान किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं प्रचार-प्रसार करें ताकि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सकें।
इस अवसर पर स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।
प्रारंभ में विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, महापौर परिषद सदस्य सर्वश्री धर्मेन्द्र व्यास, दिलीप गांधी, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, रामूभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, श्रीमती अनिता कटारा, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती हीना मेहता, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, निलेश गांधी, पार्षद रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, योगेश पापटवाल, बलराम भट्ट, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती शबाना, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती माया पांचाल, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्रीमती आयुषी सांखला, आदि का निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी व निगम अधिकारियों ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया। तत् पश्चात् हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची व भू-अधिकार पट्टा वितरण किया गया इसके बाद विधायक श्री काश्यप ने सभी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई व शपथ पर हस्ताक्षर किये।
इस अवसर पर एसडीएम संजीव पाण्डे, तहसीलदार अनिता चाकोटिया, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी के अलावा राजेन्द्र चौहान, गौरव त्रिपाठी, हार्दिक मेहता, जलज सांखला, शेरू पठान, संजय कसेरा, राजेश माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनिता कटारा ने किया व आभार रामू भाई डाबी ने माना।