Ratlam SP IPS Sidhdhart Bahuguna : आमजन से सीधे जनसंवाद पसंद जाने और भी जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से संबंधित

Sp IPS Sidhdhart Bahuguna,Sp Abhishek Tiwari, Ratlam Madhya Pradesh, Hindi News Latest, MP police officer transfer,mp ips transfer, breaking news, today news India, live news Hindi,sp sidhdhart bahuguna biography,

Ratlam SP IPS Sidhdhart Bahuguna : आमजन से सीधे जनसंवाद पसंद जाने और भी जानकारी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से संबंधित
IPS Sidhdhart Bahuguna Sp Ratlam

मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी एक साथ 75 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण 

पिछले 3 वर्षो से जबलपुर एसपी रहे सिद्धार्थ बहुगुणा को रतलाम की कमान वही वर्तमान रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी को सागर जिले की कमान

आमजन से सीधे जनसंवाद रखना पसंद करते है एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा 

जाने रतलाम के होने वाले एसपी का अब तक सफर

भोपाल/हमारे अधिकार न्यूज, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (IPS Sidhdhart Bahuguna) पिछले तीन वर्षो से जबलपुर में पदस्थ है कोरोना काल में एसपी अमित सिंह के ट्रांसफर के बाद से ही सिद्धार्थ बहुगुणा ने जबलपुर की कमान संभाली थी 3 वर्ष से भी अधिक लंबे समय तक टिके रहने की वजह से विगत कई दिनों से बहुगुणा के ट्रांसफर के कयास लगाए जा रहे थे।

जाने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के बारे में कुछ जानकारी : 

वर्तमान में जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा इससे पहले भोपाल मुख्यालय में पदस्थ थे तथा रतलाम के होने वाले एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हुए सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया था। वे शुरू में 3 बार एक्जाम क्वॉलिफाई नहीं कर पाए। लेकिन चौथी बार में उन्होंने रिटन और इंटरव्यू दोनों क्रैक कर लिए। मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करते हुए IPS के लिए चुने गए....

- सिद्धार्थ बहुगुणा उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। पिता फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में डायरेक्टर जनरल थे। सिद्धार्थ ने 10th देहरादून से और 12th दिल्ली से पास किया। - दिल्ली IIT से 2005 में बीटेक कम्पलीट किया। उसके बाद सिद्धार्थ ने PWC और प्राइस वॉटर कूपर हाउस कंपनी में 3 साल तक जॉब किया। - सिद्धार्थ ने जॉब करते-करते 2007 से सिविल सर्विस का एग्जाम देना शुरू किया और 2010 में सिलेक्ट होकर वे IPS बने।

Files