कलेक्टर साहब हो तो ऐसे देते है तत्काल निर्णय : DM Ratlam

mp news hindi, DM Narendra Kumar Suryawanshi, Collector Ratlam, Madhya Pradesh, Collector Narendra Kumar Suryawanshi, IAS Mp, ratlam news hindi, jansunwai mp, collector jansunwai, jansunwai nirakaran ratlam,

कलेक्टर साहब हो तो ऐसे देते है तत्काल निर्णय : DM Ratlam
Ratlam Collector Narendra Kumar Suryawanshi Jansunwai

कलेक्टर साहब हो तो ऐसे देते है तत्काल निर्णय : DM Ratlam

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन में पीड़ित बालिका को मिला त्वरित न्याय

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्लाट नहीं मिलने पर 10 लाख रुपए से अधिक राशि वापस दिलवाई

जी हां हम बात कर रहे है रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की वैसे तो महोदय रतलाम के अलावा और भी जिलों में कमान संभाल चुके है लेकिन रतलाम जिले में जनसेवी कार्यकर जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने आमजन के और प्रदेश के मुख्यमंत्री की नजरो में जो जगह बनाई है वह काबिले तारीफ है साहब की हर सप्ताह लगने वाली जनसुवाई में जब भी आम नागरिक इस उम्मीद में जाता है कि उसे न्याय और पूरा सहयोग महोदय मिलेगा इस पर खरे उतरते है श्रीमान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी इस बार भी मंगलवार को लगने वाली जनसुनवाई में जब एक पीड़िता यशस्विनी महावर अपनी प्लॉट नही मिलने की समस्या लेकर आई तो महोदय ने तत्काल तहसीलदार और पटवारी को भेज कर निरीक्षण करवाया और प्लॉट नहीं मिलने की दशा में तत्काल पीड़ित बालिका को 10 लाख 64 हजार का चेक प्लॉट विक्रेता से दिलवाया इस पर उस परिवार की खुशी देखे नही बनती थी जिसकी जिंदगी भर की कमाई से खरीदी गई जमीन कही भी नही मिलने पर उसे उसकी राशि बिना की न्यायालय , कोर्ट, के चक्कर खाए बगैर तत्काल मिल गई।

वैसे देश में निचली अदालतों से लेकर तो हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक लाखो करोड़ों कैसे पेंटिंग है और सालो होने पर भी उस पर निराकरण नही हो पा रहा है कई केस में तो दूसरी पीढ़ी तक केस को झेल रही है हमारे इतने स्लो सिस्टम में भी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का ऐसा निर्णय अपने संवैधानिक पद और जिम्मेदारी को बखूबी निभाने पर उनका आमजन शुक्रगुजार है।

बस अब साहब से एक और थी अपेक्षा है की उनके अधीन विभागो ने लगने वाली कोर्ट में भी आम जन के लिए ऐसी ही त्वरित न्याय की व्यवस्था करवाई जाए जिससे आम जन को कोर्ट कचहरी के ज्यादा चक्कर न लगाना पड़े उसे त्वरित न्याय और समाधान मिल जाए 

इसे भी पढ़ें : पैक्स का भव्य शुभारंभ अब खोल सकेंगे खुदरा पेट्रोल और डीजल पंप : CSC PACS

जाने पूरी जानकारी : मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के सुशासन में रतलाम की बालिका यशस्विनी महा वर को मंगलवार जनसुनवाई में त्वरित न्याय मिला जब जनसुनवाई में आई बालिका रत्नपुरी रतलाम निवासी यशस्विनी महावर ने शिकायत में बताया कि उसने 2020 में 3200 स्क्वायर फीट प्लाट खरीदा था परंतु जब राजस्व निरीक्षक से अभी कुछ दिनों पूर्व सीमांकन कराया तो प्लाट मौके पर नहीं मिला पीड़ित बालिका जनसुनवाई में आई उसे सुनकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने फोरन तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को बड़बड़ स्थित मौके पर भेजा जिस व्यक्ति राजू तिवारी ने प्लाट बेचा था उसे भी बुलाया गया पड़ताल में प्लाट नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने विक्रेता को निर्देश दिए कि बालिका को तत्काल राशि वापस करें कलेक्टर के निर्देश पर विक्रेता व्यक्ति घर से 10 लाख 64 हजार रूपए का चेक लेकर आया बालिका को प्रदान किया इस त्वरित न्याय से खुश बालिका यशस्विनी ने मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन को धन्यवाद दिया साथ में मौजूद उसके भाई हर्षित ने भी धन्यवाद दिया