28 अप्रैल को आईटीआई रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेला 5 वी पास को भी मिलेगा अवसर
mp news hindi, breaking news hindi, today news hindi, Live News Hindi, Taza Khabar, Madhya Pradesh, India News Hindi, District Level Employment Fair,Ratlam News Hindi, employment news,
28 अप्रैल को आईटीआई रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेला 5 वी पास को भी मिलेगा अवसर
रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, जिला प्रशासन रतलाम एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगमी 28 अप्रैल को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है। जिसमे 15 से 20 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जावेगी।
रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनीयों द्वारा मशीन आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स आफिसर, ट्रेनी, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सेल्स रिलेशनशीप मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, काल सेंटर एग्जीक्यूटिव, प्रोडक्शन डिपार्टमेंट, हेल्पर, लाइन सुपरवाईजर, काउंसलर, प्रिंसिपल, स्कूल इंचार्ज, टीचर, टेक्नीशियन, ड्राईवर आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी ।
शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष तक। इच्छुक आवेदक 28 अप्रैल 2023 को समय प्रातः 10.00 बजे से शाम 4-00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई, सैलाना रोड रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवे।