Indus-X: भारत-अमेरिका के बीच इंडस-एक्स पहल रक्षा क्षेत्र में अहम क्यों, PM मोदी की यात्रा से इसका क्या संबंध?
Indus-X: भारत-अमेरिका के बीच इंडस-एक्स पहल रक्षा क्षेत्र में अहम क्यों, PM मोदी की यात्रा से इसका क्या संबंध?
इंडस-एक्स भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और रक्षा साझेदारी को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित एक रक्षा पहल है। यह पहल इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) के तहत आती है। इसका औपचारिक शुभारंभ PM मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान किया जाएगा।
इंडस-एक्स भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक और रक्षा साझेदारी को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित एक रक्षा पहल है। यह पहल इनिशिएटिव ऑन क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) के तहत आती है। इसका औपचारिक शुभारंभ PM मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान किया जाएगा।
पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर वर्ष 2014 से सक्रिय, विगत 8 वर्षो से लगातार आमजन और समाज से जुड़कर उनकी मुख्य समस्याओ को अपने माध्यम से पंहुचा कर उसका संवैधानिक तरीके से समाधान करवाने में अहम भूमिका निभाई , अब तक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया नेटवर्क 10, पल्स 24 न्यूज़ , हमारे अधिकार समाचार न्यूज़ पेपर , कानून समाधान न्यूज़ पेपर में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए वर्तमान में हमारे अधिकार न्यूज़ पोर्टल में प्रधान संपादक के दायित्व को निभाते हुए सक्रिय
Email :journaliostimranqureshi@gmail.com Contact : 9303336937