भोपाल शहर में सड़कों पर लोगों द्वारा जाम छलकाने पर आयोग ने लिया संज्ञान : भोपाल
भोपाल शहर में सड़कों पर लोगों द्वारा जाम छलकाने पर आयोग ने लिया संज्ञान : भोपाल
वरिष्ठ पत्रकार मोइन खान ने प्रमुखता से आमजन की समस्या को प्रेषित किया था।
भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर में लायसेंसी शराब दुकानों में कई जगहों पर दुकानों के बाहर सडकों तक लोगों द्वारा जाम छलकाने, वाहन सड़क तक लगा देने और आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न करने संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शराब दुकान संचालकों को सिर्फ़ बिक्री से मतलब है। लोग दुकान के बाहर सडकों तक अपने वाहन लगा देते हैं। करोंद स्थित शराब दुकान, हाऊसिंग बोर्ड, डीआईजी बंगला, भोपाल टाकीज सहित शहर की अन्य दुकानों पर भी भारी अव्यवस्थाओं से क्षेत्रीय नागरिक बेहद परेशान हो रहे हैं। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल, कलेक्टर, भोपाल तथा उपायुक्त, आबकारी विभाग, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है। साथ ही आयोग ने एक और मामले में संज्ञान लिया है।
मप्र मानव अधिकार आयोग ने जबलपुर जिले के चरगवां क्षेत्र के यूजीईएस पिन्डरई व शासकीय प्राथमिक शाला, रामपुर नकटिया के विद्यार्थियों को खुले आसमान में पेड़ के नीचे बैठकर पढाई करने के लिये मजबूर होने की घटना पर संज्ञान लिया है। यहां शाला भवन तो है, पर वह अत्यन्त ही जर्जर हो जाने और एक बार कक्षा में सीलिंग का प्लास्टर गिरने की घटना से दहशत के कारण विद्यार्थियों को जान का खतरा भी बना रहता है। मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का एक माह में प्रतिवेदन तलब किया है।