MLA Dilip Makwana एवं कलेक्टर Narendra Suryawanshi Vikas Yatra समापन में सम्मिलित हुए

MLA Dilip Makwana, Collector Narendra Suryawanshi, Vikas Yatra, Hindi News, Taza Khabar, Madhya Pradesh, Ratlam News, Latest News,

MLA Dilip Makwana एवं कलेक्टर Narendra Suryawanshi Vikas Yatra समापन में सम्मिलित हुए
Vikas Yatra Samapan MP

विधायक दिलीप मकवाना एवं कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी विकास यात्रा समापन में सम्मिलित हुए

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज, रतलाम जनपद पंचायत के ग्राम सिमलावदा में आयोजित विकास यात्रा समापन समारोह में क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जन अभियान परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री परमेश मईडा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कन्या पूजन किया गया। हितग्राहियों को लाभ वितरण किए गए। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शासकीय स्कूल की शिक्षिकाओं श्रीमती दीपा बिंदोडिया तथा श्रीमती नेहा जैन के निर्देशन में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा विकास यात्रा में दी गई सौगातो का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान शासन की जनकल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पाकर हितग्राही प्रसन्नता के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं। विकास यात्रा में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ विकास का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ग्रामों में भूमि पूजन लोकार्पण किए गए हैं। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे ने कहा कि विकास यात्रा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ निर्माण कार्यों की सौगात देने के लिए भी है ग्रामीण क्षेत्रों में विकास यात्रा के माध्यम से चहुओर प्रगति परिलक्षित हो रही है। गांव-गांव में विकास की बात हो रही है हितग्राही अपनी खुशी की दास्तां खुद बयान कर रहे हैं।

जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य लीलाबाई गणेश मुनिया, सरपंच श्रीमती लीला बाई पाटीदार, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपाल सिंह करजरे, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, लाल बहादुर पाटीदार, श्रवण पाटीदार, राजूबाई भवरलाल डिंडोर, सरपंच सिमलावदा लीला बाई पाटीदार, बंशीलाल पाटीदार, मिना भवर जी रामसिंह जी सिसोदिया ईश्वरलाल जाट संकरलाल पाटीदार भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : गरीबों के मसीहा बन रहे रतलाम कलेक्टर सरकारी योजना में गरीब हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत कराने के लिए कलेक्टर खुद धराड़ एसबीआई शाखा पहुंचे