क्रिसमस त्योहार को देखते हुए डॉ.अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस और गोरखपुर–बांद्रा के मध्य क्रिसमस स्पेशल ट्रेन का परिचालन : रेलवे
Indian Railways,Train, Christmas Festival,Special Train,
क्रिसमस त्योहार को देखते हुए डॉ.अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस और गोरखपुर–बांद्रा के मध्य क्रिसमस स्पेशल ट्रेन का परिचालन : रेलवे
रतलाम मंडल/हमारे अधिकार न्यूज, क्रिसमस एवं शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य दो फेरे स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09326 डॉ. अम्बेडकर नगर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 22 एवं 29 दिसम्बर, 2022, गुरूवार को डॉ. अम्ब्ेाडकर नगर से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (20.30/20.35), देवास(21.26/21.28), उज्जैन(22.30/22.35), नागदा(23.30/23.32), रतलाम(00.55/01.00, शुक्रवार) एवं दाहोद(02.26/02.28) होते हुए शुक्रवार को 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09325 बान्द्रा टर्मिनस डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल 23 एवं 30 दिसम्बर, 2022, शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 15.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(00.08/00.10,शनिवार), रतलाम(02.20/02.25), नागदा(03.13/03.15), उज्जैन(04.25/04.30), देवास(05.12/05.14) एवं इंदौर(06.30/06.35) होते हुए शनिवार को 07.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
गोरखपुर - बान्द्रा टर्मिनस के मध्य एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
क्रिसमस एवं शीतकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य एक दिशा में एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 05301 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 22 दिसम्बर, 2022, गुरूवार को गोरखपुर से 08.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(06.20/06.25 शुक्रवार) होते हुए 16.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
इस ट्रेन में 20 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा इस ट्रेन का खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानुपर सेंट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।