The Sapphire School : धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

The Sapphire School, The Sapphire School Ratlam, Annual Function, School Organised Annual Function, Varshik Utsav, School Utsav School, रतलाम द सफायर स्कूल, द सफायर स्कूल, वार्षिक उत्सव

The Sapphire School : धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
The Sapphire School Annual Function 2024

The Sapphire School : धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

रतलाम। रतलाम के द सफायर स्कूल बरबड़ रोड का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मना छोटे से लेकर बड़े बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोहा वही बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत, भारत की नो सेना Indian Navy, भारत की सेना Indian Army और वायु सेना Air Force आदि देश भक्ति गीतों पर उपस्थित लोगों का मनमोहा।

आगे विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रस्तुति में देश में बढ़ रहे पॉल्यूशन Polution, देश में बढ़ रहे मोबाइल के दुरुपयोग Mobile Misused, ओर बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि अगर देश में यही स्थिति रही तो देश में बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त वातावरण ही नहीं वरन 2034 तक तो खेलने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होगी और घर पर माता पिता कहेंगे बेटा अभी ऑक्सीजन नहीं हे तू बाहर खेलने जाएगा तो ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी।

बच्चों द्वारा देश की सफलता का लोहा पीटने वाले चंद्रयान पर भी मनमोहक प्रस्तुति दी और बताया कि देश ने चंद्रयान का सफल परीक्षण कर देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में देश की उन्नति का लोहा पीटा है।

बताया देश में किसान ही है जो मेहनत करके हमें और आप को जिंदा रखता है।

स्वच्छता को लेकर प्रस्तुति देकर बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया।

देश की वर्तमान वास्तविक स्थित को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने बच्चों की प्रस्तुति में देश के नाम संदेश दिए और उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

सफल आयोजन होने पर अंत में स्कूल के डायरेक्टर, स्टाफ, और स्कूल प्रिंसिपल शिल्पिका मैसी द्वारा उपस्थित सभी पालकों का आभार व्यक्त किया।

रतलाम कलेक्टर पर अवमानना का साया 16 और 17 दिसंबर को न्यायालय में दोहरी परीक्षा!