मशीन है डॉक्टर नहीं, लोग परेशान आयोग ने मंदसौर कलेक्टर और सीएमएचओ से जवाब तलब किया

mp news hindi, today news hindi, live news Hindi, human right commission mp, collector mandsaur,cmho mandsaurmphrc,top news,मानव अधिकार आयोग, भोपाल

मशीन है डॉक्टर नहीं, लोग परेशान आयोग ने मंदसौर कलेक्टर और सीएमएचओ से जवाब तलब किया
MPHRC Bhopal Human

मशीन है डॉक्टर नहीं, लोग परेशान आयोग ने मंदसौर कलेक्टर और सीएमएचओ से जवाब तलब किया

भोपाल/हमारे अधिकार न्यूज, मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने दस मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

पुलिस प्रताड़ना से आत्महत्या का मामला

टीकमगढ जिले के खरगापुर रेल्वे स्टेशन के नजदीक डर्वी नालके के पास एक 13 साल की बेटी ने अपने दस साल के भाई के साथ तथा मॉ-पिता ने आत्महत्या कर ली। उनके दस साल के बेटे पर चोरी का आरोप लगाया गया था। मृतकों के परिवार वालों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़ से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है। साथ ही फैक्स एवं ई-मेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ को सूचना प्रेषित कर दी गई है।

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मृत्यु

रायसेन जिले में विगत दिवस मौसम के बदलाव से अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण जिले के देवरी पुलिस स्टेशन के 14 वर्षीय बालक सौरभ तथा हकीमखेड़ी निवासी थाना कोतवाली के 33 वर्षीय श्री मुन्ने खान एवं ग्राम रतलाई पुलिस स्टेशन सलामतपुर निवासी किसान भरत सिंह मीणा की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मृत्यु की घटना पर मप्र मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर *कलेक्टर, रायसेन से जानकारी तलब की है कि उक्त तीनों मृतकों के उत्तराधिकारियों को देय आर्थिक मुआवजा राशि एवं अन्य लाभ क्या प्रदान किये गये हैं ? इस संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मंगाया गया है।*

झुग्गीवाले रात में खटखटाते हैं दरवाजे

भोपाल जिले के सीहोर नाका स्थित कब्जे वाले झुग्गी वालों से वहां के रहवासी काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि झुग्गी के लोग देर रात शराब पीकर उत्पात करते हैं एवं देर रात पानी आदि मांगने के लिये दरवाजे खटखटाकर परेशान करते हैं। इस संबंध में रहवासियों द्वारा एसडीएम एवं कलेक्टर से भी शिकायत की गई, किंतु कार्यवाही नहीं हुई। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।

बंद पड़े ढाबे से महिला का शव मिला

भोपाल जिले के बिलखिरिया थाना अंतर्गत ग्राम कान्हासैया में बंद पड़े एक ढाबे के खण्हर में महिला का शव मिलने के मामले में इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।

ट्यूबवेल से गंदे पानी की सप्लाई

भोपाल शहर के यूनियन कार्बाइड इलाके के आसपास के लगभग 200 ट्यूबवेल जिनका भूजल दूषित होने के कारण रोक लगाई जा चुकी है, उसके बावजूद इस इलाके के करीब 42 बस्तियों में इन भूजल स्त्रोतों से दूषित पानी की सप्लाई के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, भोपाल से जांच कराकर तथा क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान एवं क्षेत्र के भूजल उपयोगिता के संबंध में मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अन्य संबंधित संस्था से जांच कराकर एक माह में प्रतिवेदन तलब किया है।                           

पति-पत्नी पर सैकड़ों की भीड़ ने किया जानलेवा हमला

भोपाल के गौतम नगर में मिलिट्री पुलिया के पास बीती रात दो बाईकों को आपस में टकराने को लेकर दो समुदायों में मारपीट हो गई। एक समुदाय विशेष के सैकड़ों युवकों ने बाईक सवार पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।

नारकीय जीवन जी रहे विजय नगरवासी

रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज वार्ड क्रमांक दो क्राइस्ट स्कूल के सामने विजय नगर के रहवासी पानी की समुचित निवासी न होने के कारण गंदगी में जीवन जी रहे हैं। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, रायसेन से जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में तलब किया है।

मशीन है डॉक्टर नहीं, लोग परेशान

मंदसौर जिले के शासकीय अस्पतालों में स्थापित सोनोग्राफी मशीनें बंद हैं, क्योंकि यहां कोई रेडियोलाजिस्ट नहीं है। अतः लोग परेशान हैं। लोगों को सोनोग्राफी कराने के लिये निजी अस्पतलों में मंहगी फीस का भुगतान करना पड़ रहा है। इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर, मंदसौर एवं सीएमएचओ मंदसौर से जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में तलब किया है।

तांत्रिक ने बच्चों को गर्म राड से दागा

झाबुआ जिले के कई क्षेत्रों में बच्चों को निमोनिया की बीमारी होने पर स्थानीय तांत्रिकों द्वारा टोना टोटका करके तथा गर्म राड से बच्चों के शरीर पर दाग देने के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, झाबुआ से जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।

वेतन के अभाव में अस्पताल के सफाई कर्मियों ने किया काम बंद, अस्पताल के वार्डो में फैली गंदगी

जिला अस्पताल शाजापुर के सफाईकर्मियों को बीते तीन माह से वेतन न मिलने के कारण काम बंद होने से अस्पताल परिसर में गंदगी फैली होने के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर कलेक्टर एवं सीएमएचओ, शाजापुर से जांच कराकर की गई कार्यवाही से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन तलब किया है।