मध्यप्रदेश में अबसे इन योजनाओं के लिए नही लगाना होगा विभागो का चक्कर वॉट्सएप पर मिलेगी सुविधा जाने कैसे

mp news, mp khabar, janseva abhiyan, WhatsApp Services, Mukhyamantri Janseva Abhiyan,Hindi News Today,

मध्यप्रदेश में अबसे इन योजनाओं के लिए नही लगाना होगा विभागो का चक्कर वॉट्सएप पर मिलेगी सुविधा जाने कैसे
Mp Janseva Abhiyan Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में मिलने लगेगी अब वॉट्सएप और सिर्फ एक कॉल से यह सरकारी सुविधा नहीं लगाने होंगे विभागो के चक्कर

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की सेवाएं अब व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध
भोपाल/हमारे अधिकार न्यूज, मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान अंतर्गत दी जाने वाली सेवाएँ अब व्हॉटसएप ऐप पर भी उपलब्ध होगी। सीएम जनसेवा के तहत दी जाने वाली नि:शुल्क सेवाएं में मध्यप्रदेश के नागरिक सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल के माध्यम से मूल निवासी व आय-प्रमाणपत्र और खसरा,खतौनी बी-1, एवं नक्शा की नकल अप्रमाणित प्रति नि:शुल्क अपने व्हॉटसएप नम्बर पर तत्काल प्राप्त कर सकते है।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सेवा मात्र 10 रूपये में उपलब्ध कराई जा सकती है। उनमें लोकसेवा केन्द्र, एमपी ऑनलाइन, एमपी भू-लेख के माध्यम से ली जाने वाली सेवाएँ, खसरा, खतौनी बी-1, नक्शा की प्रमाणित प्रति एवं भू-अधिकार पुस्तिका के लिए 30 रूपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ 15 रूपये के स्थान पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर मात्र 10 रूपये प्रति पृष्ठ घर बैठे प्राप्त कर सकते है। इन कार्यो के लिए कोई दस्तावेज देना नहीं होगा। स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र व आय प्रमाण-पत्र के लिए मोबाइल नॅबर का आधार से लिंक होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें : Mp New Traffic Challan Rates : गाड़ी चलाना अब नही होगा आसान मध्यप्रदेश में नई चालान दरे जारी देखे