कांग्रेस नेता मयंक जाट को हाई कोर्ट से मिली जमानत : रतलाम
Mayank Jaat, Congress,Leader, Ratlam
रतलाम,हमारे अधिकार न्यूज, कांग्रेस यूवा शहर अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर प्रत्याशी मयंक जाट को हाई कोर्ट से राहत मिलती हुए जमानत के आदेश हो गए है मयंक जाट सहित अन्य को 6 वर्ष की सजा रतलाम जिला न्यायालय द्वारा आपराधिक मुकदमे में सजा सुनाई गई थी जिसमे आज मायक जाट को हाई कोर्ट इंदौर द्वारा सस्पेंशन ऑर्डर देकर बेल पर रिहा करने का आदेश जारी हुआ।