नेशनल लोक अदालत हेतु प्रचार वाहन रवाना किया
Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News
आज दिनांक 09.05.2024
नेशनल लोक अदालत हेतु प्रचार वाहन रवाना किया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 11/05/2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन देश/प्रदेश के साथ ही जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में किया जावेगा।
उक्त नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु माननीय श्री राकेश मोहन प्रधान, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जि.वि.से.प्रा. रतलाम द्वारा आज दिनांक 09.05.2024 को नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु न्यायालय परिसर में ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। उक्त प्रचार वाहन शहर के मुख्य मार्गों एवं समस्त वार्डो में लोक अदालत प्रचार-प्रसार करेगा।
आगामी नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु अन्य विभागो जैसे बैंक, एमपीईबी, नगर पालिक निगम, बी.एस.एन.एल. के लेखाधिकारी, मोटर क्लेम प्रकरणों हेतु बीमा कंपनियों तथा उनके व आवेदकगण के अधिवक्तागण की बैठके आयोजित की गई है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा आगामी नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही नेशनल लोक अदालत के जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावेगा। इस अवसर पर श्री प्रयागलाल दिनकर, विशेष न्यायाधीश/नोडल अधिकारी नेशनल लोक अदालत एवं श्री रामजी गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, रतलाम, श्री संजय कुंमार जैन, सचिव एवं जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एवं अन्य समस्त न्यायाधीशगण , अधिवक्तागण एवं पक्षकारगण, न्यायालयीन एवं जिला प्राधिकरण, रतलाम का स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।
(संजय कुमार जैन) जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम (म.प्र.)