कलेक्टर की संवदेनशीलता जनसुनवाई में आए दिव्यांगो को तत्काल ट्राईसाईकिल और कान की मशीन दिलवाई

Ratlam Collector, Narendra Suryawanshi,DM Ratlam, Madhya Pradesh,MP Jansunwai,

कलेक्टर की संवदेनशीलता जनसुनवाई में आए दिव्यांगो को तत्काल ट्राईसाईकिल और कान की मशीन दिलवाई
Ratlam Collector Narendra Suryawanshi रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी

कलेक्टर की संवदेनशीलता जनसुनवाई में आए दिव्यांगो को तत्काल ट्राईसाईकिल और कान की मशीन दिलवाई

बधिर व्यक्ति को जनसुनवाई में दी कान की मशीन

रतलाम/हमारे अधिकार न्यूज,  रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता एक बार फिर सामने आई जब जन सुनवाई करते हुए उनके समक्ष जावरा के बुजुर्ग बधिर व्यक्ति श्री रामचंद्र टेकवानी ने आवेदन दिया कि मुझे सुनाई नहीं देता, कान की मशीन चाहिए। संवेदनशील कलेक्टर ने तत्काल उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देशित किया कि बुजुर्ग को अभी तत्काल कान की मशीन उपलब्ध कराई जाए। निर्देश के पालन में विभाग ने जनसुनवाई में ही बुजुर्ग रामचंद्र को अच्छी गुणवत्ता का हियरिंग ऐड्स (कान की मशीन) कलेक्टर के हाथों दिलवाई। 66 वर्षीय श्री रामचंद्र टेकवानी जावरा से अपना आवेदन लेकर जनसुनवाई में आए थे और खुशी-खुशी अपने घर लौटे।

लाठी एवं सहायक का सहारा लेकर जनसुनवाई में आए अशरफ ट्राईसाइकिल पर बैठकर घर लौटे

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण मंगलवार की जनसुनवाई में देखने को मिला जब रतलाम के अशोक नगर निवासी अशरफ खान जो कि एक पैर से दिव्यांग है, चल नहीं पाते हैं वे हाथ में लाठी और एक सहायक का सहारा लेकर कलेक्टर के समक्ष आए तो कलेक्टर ने तत्काल उनको ट्राईसाईकिल दिलवा दी। कलेक्टर ने संवेदनशीलता से उनका दुखड़ा सुना।

मौजूद उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर के आदेश का पालन हुआ जनसुनवाई में ही अशरफ को ट्राईसाईकिल प्राप्त हो गई। जनसुनवाई से लाभान्वित अशरफ तथा रामचंद्र ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की संवेदनशीलता की सराहना की, साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन को धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़ें : पुराने ऑटो की आवाज और धुएं से शहर की आब-ओ-हवा को प्रदूषित करने पर आयोग ने लिया संज्ञान