PMJAY Scheme : Portal से अब खुद बना सकेंगे अपने Ayushman Card करना होगी ये प्रोसेस

Ayushman Card, Ayushman Portal, Make Self Ayushman Card, Banaye khud apna ayushman card,ayushman card kaise banaye,PMJAY,

PMJAY Scheme : Portal से अब खुद बना सकेंगे अपने Ayushman Card करना होगी ये प्रोसेस
Make Self Ayushman Card

Portal से अब खुद बना सकेंगे अपने Ayushman Card करना होगी ये प्रोसेस
इंदौर/हमारे अधिकार न्यूज़, भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर के पोर्टल लिंक https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते है। इस लिंक पर जाकर सर्वप्रथम आपको आधार का ऑप्शन चुनना है आधार का ऑप्शन चुनने के बाद उसमें स्कीम पर PMJAY (पीएमजेएवाई)चयन कर, राज्य का चयन करे (मध्यप्रदेश चुनेंगे) तदुपरांत अपना आधार नंबर डालेंगे। आधार नंबर डालने के बाद जिस मोबाइल नंबर से आधार लिंक है उस पर ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को पोर्टल पर दर्ज कर देंगे आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा। अगर उपरोक्त पोर्टल पर आपका नाम दर्ज नहीं है तो ऐसी स्थिति मे आप नजदीकी सीएससी सेंटर या लोक सेवा केन्द्र में जाकर संपर्क कर सकते है।