अजमेर–सोलापुर-अजमेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर से जयपुर,कोटा,रतलाम,पुणे के बीच चली सुपरफास्ट ट्रेन 

Ajmer Solapur Ajmer,Special Train, Passenger Train,Jaipur,Kota, Ratlam,Pune,Indian Railways,Ratlam Rail Mandal,Railway News,

अजमेर–सोलापुर-अजमेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर से जयपुर,कोटा,रतलाम,पुणे के बीच चली सुपरफास्ट ट्रेन 

अजमेर–सोलापुर-अजमेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर से जयपुर,कोटा,रतलाम,पुणे के बीच चली सुपरफास्ट ट्रेन 

शीतकालीन छुटि्टयों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन के पांच फेरों का परिचालन किया जाएगा।   

गाड़ी संख्‍या 09627 अजमेर सोलापुर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 28 दिसम्‍बर, 2022 से 25 जनवरी, 2023 तक अजमेर से प्रति बुधवार को 09.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(18.15/18.17, बुधवार), रतलाम(19.20/19.25) होते हुए गुरूवार को 11.30 बजे सोलापुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09628 सोलापुर अजमेर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल 29 दिसम्‍बर, 2022 से 26 जनवरी, 2023 तक सोलापुर से प्रति गुरूवार को 12.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(05.55/06.00 शुक्रवार) एवं नागदा(07.48/07.50) होते हुए  शुक्रवार को 17.05 बजे अजमेर पहुँचेगी। 

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्‍याण, लोनावाला, पुने, दौंड एवं कुर्डुवाड़ी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस अ्रेन में 02 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 स्‍लीपर एवं 04 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

इसे भी पढ़ें : यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले जान ले इस ट्रेन में नही मिलेगा चादर,कंबल,तकिया