सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया पोधारोपण
mp news hindi, Social Organization, Preferred Journalist Association, Plantation, प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, सामाजिक संस्था, पौधा रोपण कार्यक्रम,

सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में किया गया पोधारोपण
रतलाम@हमारे अधिकार न्यूज, सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आज रेहमत नगर क्षेत्र स्थित मंदिर में व रेहमत नगर क्षेत्र के कब्रिस्तान व क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कूल 50 वृक्ष लगाकर संस्था के सभी उपस्थित पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों ने हर घर में और अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाने संकल्प लिया कार्यक्रम के आयोजन में संस्था सदस्य कादिर खान का जन्मदिवस भी मनाया गया जिस पर संस्था के सभी पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा बधाई दी गई जिसके बाद संस्था अध्यक्ष इमरान कुरैशी द्वारा बताया गया कि विश्व में कोरोना जैसी त्रासदी के बाद और बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए हर व्यक्ति को पौधा रोपण का संकल्प लेना जरूरी है जिससे पर्यावरण को शुद्ध और पॉल्यूशन को कम किया जा सके।
मेरा एक और निवेदन शासन प्रशासन से और विद्युत वितरण कंपनी से निवेदन है की वर्षा ऋतु आने के पूर्व जहा जहा विद्युत तार के आस पास वृक्ष होते है चाहे वो पूरे हरे भरे वृक्ष ही क्यों न हो उन्हें काट दिया जाता है कई जगह तो देखा गया की पूरा वृक्ष जो हरा भरा होता है उसे पूरा ही काट दिया जाता है मेरा विनम्र निवेदन है की आप जहा जहा वायर हैवहा केबल वायर लगा दीजिए ताकि कोई शॉर्ट सर्किट न हो जिस वृक्ष को आप काट देते है उसे हरा भरा होने में कई साल लग जाते है जिस पेड़ को आप काट देते है या कोई भी व्यक्ति जो वृक्ष काट देता है एक पेड़ वह जरूर लगा कर देखे की उसे कैसे पालना होता कैसे बढ़ा करना होता है काटना आसान है किस मिनटों का काम है लेकिन एक बार आप बड़ा करके देखिए पता चल जाएगा केबल डालने में एक बार इन्वेस्टमेंट है एक बार बजट निकलेगा लेकिन हर वर्ष कितने वृक्ष बचेंगे और हरियाली होगी ये कोई नही बता सकता है। छोटा सा निवेदन है स्वीकार करने की कृपा जरूर करे।
पौधा रोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के अध्यक्ष इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव रईस खान, सचिव जहीर उद्दीन, समाजसेवक फारुख खान, संस्था लीगल एडवाइजर मोहसिन खान, समाजसेवी शेरू पठान, वसीम खान, शाहिद शाह, वहीद खान साहब, शाहबाज खान ,अकरम खान ,इरफान शेख, रफ़ीकुद्दीन मलिक, मुस्तफा खान, जाकिर खान, अविनाश पांडे, साजिद अहमद, अनिल रानीवाल, इस्माइल भाई, कालू भाई ,पेंटर मकबूल भाई , हाजी मकसूद अहमद अब्बासी ,हाजी इसाक आजाद साहब एवं सभी कब्रिस्तान कमेटी के मेंबर उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : किसान के खेत में आसमान से गिरा रहस्यमयी गोला ग्रामीणों में दहशत, वैज्ञानिकों की टीम को बुलाया